सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने 80000 (अस्सी हजार) से ऊपर रन बनाये है ?. Sachin Tendulkar’s birthday special.

सचिन तेंदुलकर ने 80000 (अस्सी हजार) से ऊपर रन बनाये है ?. Sachin Tendulkar’s birthday special.

सचिन तेंदुलकर आज ये नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है, पूरे क्रिकेट जगत में या यूँ कहें की पूरे विश्व में जितना नाम इन्होने कमाया है उतना शायद ही किसी ने कमाया होगा, गली-मोहल्ले का छोटा-छोटा बच्चा भी इनका नाम जानता होगा उन्ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत रत्न सचिन रमेश तेंदुलकर का आज 24 अप्रैल को उनका 49वां जन्मदिन है, आज हम उनसे जुडी कुछ ऐसे रोचक और हैरान कर देने वाली बातों का जिक्र करेंगे जिससे आप सब भी सोच में पड़ जायेंगे.

क्या सचिन भारत के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से खेले थे ?

जी हाँ बिलकुल सही पढ़ा और सुना है आपने ऐसा हुआ था और ये कब और क्यों हुआ था ये भी आपको बातायेंगे, तो हुआ कुछ यूँ था की पाकिस्तान 1987 में भारत दौरे पर आई थी. और उस समय एक प्रैक्टिस मैच भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा था, जब पाकिस्तान फील्डिंग कर रहा था तो उस समय उसके दो खिलाड़ी जावेद मियादाद और अब्दुल कादिर लंच के लिए फील्ड से बाहर चले गए थे.

उस समय पाकिस्तान के टीम के कप्तान इमरान खान ने सचिन तेंदुलकर को फील्डिंग करने के लिए बोला और सचिन तेंदुलकर लॉन्ग-ऑन पर फील्डिंग के लिए लगा दिया गया था, वह भारत के कप्तान कपिल देव का कैच भी पकड़ने वाले थे लेकिन उनको काफी दूरी तय करनी पड़ी थी. और इस तरह Sachin Tendulkar ने भारत के खिलाफ मैच खेला था. यह सारी जानकारी उनकी ऑटोबायोग्राफी “प्लेइंग इट माय वे” में उन्होंने बताई है.

“डेजेर्ट स्टॉर्म” के नाम से सचिन की मशहूर पारी.

बात साल 1998 की है जब आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत के बीच कोको-कोला कप का त्रिकोणीय मुकाबला खेला जा रहा था. 22 अप्रैल को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुक्सान पर 284 रन बनाये जिसमे माइकल बेवन ने 101 और मार्क वा ने 81 रन की पारी खेली.

जब इनिंग समाप्त हुई उसके तुरंत ही बाद तूफ़ान आ गया फिर कुछ देर बाद जब तूफ़ान थमा तो उसके बाद जो तूफ़ान आया उससे सभी क्रिकेट फैन्स को ख़ुशी झकझोर कर रख दिया था, पारी की शुरुवात करने उतरे सचिन ने अपनी तूफानी पारी 131 गेंद में 143 की शानदार पारी खेली जिसमे उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाये, यद्यपि भारत वो मैच हार गया था लेकिन फाइनल में जगह बनाने के लिए जितने रन उसे बनाने थे उससे अधिक उन्होंने बना लिया था,

सचिन 99 पर कितनी बार आउट हुए?

सचिन जितनी बार 90-99 पर आउट हुए है अगर न होते तो उनके  128 शतक होते, वो इंग्लैण्ड और पाकिस्तान के खिलाफ 7-7 बार नर्वस 90 का शिकार हुए है. श्रीलंका के खिलाफ 5 बार, तेंदुलकर अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर में कुल 28 बार नर्वस 90 शिकार हुए, अब आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है की अगर ऐसा न होता तो आज सचिन के कुल 128 अन्तराष्ट्रीय शतक होते.

13 सिक्को की कहानी.

सचिन तेंदुलकर जब शुरुवात में प्रैक्टिस करते थे तब उनके कोच रमाकांत अचरेकर स्टाम्प पर 1 सिक्का रख देते थे, अगर कोई गेंदबाज आउट कर देता तो सिक्का उसका और अगर सचिन बिना आउट हुए खेलते तो सिक्का इनका हो जाता था, इस तरह से इन्होने कुल 13 सिक्के जमा कर रखें है, जो इन्हें आज भी बहुत प्यारे है.

Sachin Tendulkar ने 80000 (अस्सी हजार) से ऊपर रन बनाये है ?

जी हाँ आपने सही पढ़ा सचिन ने अपने पूरे क्रिकेटिंग कैरियर में अस्सी हजार से अधिक रन बनाये है, अगर उनके कैरियर के सभी रन जोड़े जाए तो जैसे – टेस्ट 15921, ODI – 18426, T-20i – 10, First Class – 25396, list A – 21999, IPL – 2334, CT – 265 अगर इन सभी रनों को जोड़ा जाय तो उन्होंने कुल 84351 रन बनाये है.

सचिन तेंदुलकर की उपलब्धियां ?

  • 1994 – अर्जुन पुरस्कार, खेल में उनके उत्कृष्ट उपलब्धि के सम्मान में भारत सरकार द्वारा.
  • 1997-98 – राजीव गांधी खेल रत्न, खेल में उपलब्धि के लिए दिए गए भारत के सर्वोच्च सम्मान.
  • 1997 – इस साल के विज्डन क्रिकेटर.
  • 1999 – पद्मश्री, भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार.
  • 2001 – महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, महाराष्ट्र राज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार.
  • 2003 क्रिकेट विश्व कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट.
  • 2004, 2007, 2010 – आईसीसी विश्व एक दिवसीय एकादश.
  • 2009, 2010, 2011 – आईसीसी विश्व टेस्ट एकादश.
  • 2008 – पद्म विभूषण, भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार.
  • 2010 – खेल और कम से पीपुल्स च्वाइस अवार्ड में उत्कृष्ट उपलब्धि एशियाई पुरस्कार.
  •  विज़डन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर.
  •  वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए आईसीसी पुरस्कार, सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी
  •  एलजी पीपुल्स च्वाइस अवार्ड.
  •  भारतीय वायु सेना द्वारा मानद ग्रुप कैप्टन की उपाधि.
  •  बीसीसीआई द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर.
  • 2011 – कैस्ट्रॉल वर्ष के इंडियन क्रिकेटर.
  • 2012 – विज्डन इंडिया आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट पुरस्कार.
  • सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की मानद आजीवन सदस्यता.
  • ऑस्ट्रेलिया के आदेश के मानद सदस्य, ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा दिए गए.
  • 2013 – भारतीय पोस्टल सर्विस ने तेंदुलकर का एक डाक टिकट जारी किया और वह मदर टेरेसा के बाद दूसरे भारतीय बने जिनके लिये ऐसा डाक टिकट उनके अपने जीवनकाल में जारी किया गया.
  • 2014 – भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार.

Happy Birthday Sachin Tendulkar

2 thoughts on “सचिन तेंदुलकर ने 80000 (अस्सी हजार) से ऊपर रन बनाये है ?. Sachin Tendulkar’s birthday special.”

  1. Pingback: - Biography हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा आज अपना 35 जन्मदिन मना रहें है, पेश है उनके कैरियर से जुडी कु

  2. Pingback: सत्यजीत रे/रॉय के जन्मदिवस पर विशेष | Satyajit Ray/Roy's Birthday Special | -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *