Toll plaza

अब नहीं देना होगा Toll प्लाजा और न ही Fastag : Na Toll Na Fastag

अब नहीं देना होगा Toll प्लाजा और न ही Fastag : Na Toll Na Fastag

Na Toll Na Fastag जी हाँ  सही सुना आप सबने अब टोल प्लाज़ा और फ़ास्टैग से जल्दी ही छुटकारा मिलने वाला है ऐसा मैं नही केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने एक कार्यक्रम के दौरान Toll कलेक्शन को लेकर ये बात कही है की आने वाले समय में लोगों को Toll Plaza पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी अब टोल सैटेलाइट के माध्यम से काटे जायेंगे, आइये जानते है इस बारें में विस्तार से.

आखिर जेल क्यों गए अरविन्द केजरीवाल ?

नागपुर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने X पर जानकारी दी है की सरकार ने आने वाले समय में देश की जनता को टोल से निजात दिलाने की तैयारी में है, ऐसा होने के बाद देश की जनता के रूपये और समय दोनों की बचत होगी, अब गाडी मालिकों से Toll टैक्स सैटेलाइट के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते से काटे जायेंगे, और वो जितना किलोमीटर हाईवे पर चलेगा सिर्फ उतने का ही पैसा Vehcile Owner को देना होंगा. नया Toll कलेक्शन सैटेलाइट बेस्ड होगा और व्यक्ति जितना किलोमीटर हाईवे पर चलेगा उसके हिसाब से पैसे उसके बैंक अकाउंट से डायरेक्ट काट लिए जायेंगे  इससे व्यक्ति के पैसे और टोल पर लगने वाले समय दोनों की बचत होगी हालांकि ये नियम कब तक लागू होगा इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं है.

Fastag से कम हुआ था वेटिंग टाइम 

2014 में सरकार ने टोल पर लगने वाले समय को कम करने और यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए Fastag का उपयोग शुरू किया जिसे 2019 में पूरे देश में लागू कर दिया गया था . पहले जो वेटिंग टाइम औसतन 714 सेकेण्ड था  वह fastag लागू होने के बाद घटकर औसतन 47 सेकेण्ड हो गया है, Fastag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम था जिसमे Radio Frequency Identification (RFID) की मदद से toll का पैसा स्वत: ग्राहक के fastag वालेट से कट जाते थे इसे समय-समय पर रिचार्ज करना पड़ता था इसको गाड़ियों के फ्रंट विंडो पर लागाया जाता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *