Top 5 Best Mobile Phone Under 10000 (2021)

Top 5 Best Mobile Phone Under 10000 (2021)

Top 5 Best Mobile Phone Under 10000 (2021)

 

 

"<yoastmark

 

आज हम बात करने वाले है Top 5 Best Mobile Phone दोस्तों हम सब तो यह जानते ही है की भारत में  Budget Range फ़ोन का उपयोग करने वाले बहुत ही बड़ी संख्या में मौजूद है और उन्हें उसी Budget Range फ़ोन के अन्दर वो सभी चीजे चाहिए जो एक Smartphone को अच्छी कैटेगरी का बनाते है. जिसमे दमदार बैटरी बैकअप के साथ में बढ़िया प्रोसेसर और बढ़िया क्वालिटी का कैमरा शामिल होता है.

आजकल सभी कंपनिया अपने मोबाइल फ़ोन कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ में लांच कर रही है, और अपने मध्यमवर्गीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर अपने Smartphone को लांच कर रही है, इसमें कई नामी कंपनिया जैसे Samsung, Vivo, Nokia, Realme, जैसे तमाम कई कंपनिया है.

तो आज हम बात करने वाले है उन्ही कई नामी कंपनियों के  Top 5 Best Mobile Phone Under 10000 (2020) के बारे में, जहाँ मै आपको Top 5 मोबाइल फ़ोन के बारे में बताऊंगा जिनकी कीमत 10000 या फिर उससे कम है. तो बिना किसी देरी के चलिए आपको बताते है. Top 5 Best Mobile Phone Under 10000 (2021) के बारे में.

 

1 – Redmi 9 Prime : (  9999 ) 

 
"<yoastmark

 

दोस्तों Redmi ने अपने इस फ़ोन को 10000 के बजट रेंज में उतारकर अन्य सभी कंपनियों के लिए मुश्किल कड़ी कर दी है क्योंकि अगर आप भी इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में जानेंगे तो आप भी इसकी तारीफ करेंगे.

यह फ़ोन आता है 4 GB और 64 GB के Storage छमता के साथ में एक 6.53 इंच का Full HD+IPS डिस्प्ले मौजूद है, साथ में एक 5020 MAH की बड़ी बैटरी जिसमे फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है जो आता है एक Type-C चार्जर के साथ में. इसमें MediaTek Helio G80 का Octa-Core प्रोसेसर लगा है जो चलता है Android 10 पर , इसमें फोटो खीचने के लिए 13+8+5+2 का क्वैड कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा लगा है. इस फ़ोन की कीमत भारत में 9999 रूपये है. 

2 – Realme narzo 20A :  ( 9499 )

"<yoastmark

 

अगर आप Smartphone का ज्यादा उपयोग करते है और चाहते है की आपको एक लम्बी बैटरी मिले और साथ में एक बढ़िया प्रोसेसर तो आपको Realme के इस बजट फ़ोन के बारे में जरुर जानना चाहिए 5000 MAH की बड़ी बैटरी और साथ में 4 GB और 64 GB की स्टोरेज और 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ में एक 12+2+2 का एक क्वैड कैमरा सेटअप और सेल्फी लेने के लिए आपको इसमें मिल जायेगा एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.

साथ में Qualcomm Snapdragon 665 का दमदार प्रोसेसर जो इस फ़ोन को मजबूती देता है एकदम से मख्खन की तरह चलाने के लिए. और अगर इसके कीमत की बात करें तो वो भी एकदम से गजब है इसकी कीमत जो है इंडिया में वो है 9499 रुपये. तो अगर आप भी एक बजट smartphone लेने के बारे में सोच रहे है तो आप इसे जरुर खरीद सकते है.

3 – Infinix Hot 10 : ( 9499 )

"<yoastmark

 

वैसे अगर बात किया जाय Infinix कंपनी के मोबाइल फ़ोन की तो इसने हमेशा ही बजट रेंज में बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ में अपने फोंस को उतारा है, लेकिन इस बार इसने अपने फ़ोन की कीमत को थोडा बढ़ा कर एक बहुत ही बढ़िया मोबाइल फ़ोन मार्किट में उतारा है, 

अगर बात की जाय Infinix Hot 10 के बारे में तो इस फ़ोन में आपको 4 GB और 64 GB के स्टोरेज के साथ में 6.78 इंच का HD+ डिस्प्ले, इसके साथ में आपको मिल जाता 16+2+2+ Low Light Sensor का एक क्वैड कैमरा सेटअप और 8 मेगा पिक्सेल का एक सेल्फी कैमरा.

इस फ़ोन को और मजबूती देने के लिए इसमें लगा है MediaTek Helio G70 प्रोसेसर जो आधारित है Android 10 पर इस फ़ोन को और पॉवर देने के लिए इसमें लगा है एक 5200 MAH की बैटरी. और आगरा हम इस फोन के कीमत के बारें में बात करे तो वो है मात्र 9499 रुपये. अगर आप इन्फिनिक्स के फ़ोन को पसंद करते है तो आप इसे जरुर ले सकते है. 

4 – Poco C3 : ( 8999 )

 

 

"<yoastmark

 

अगर बात करे Poco की तो इसने Mid-Range में अपना फ़ोन लांच करके तहलका मचा दिया था अपने फीचर्स के साथ में, लेकिन इस बार इसने अपना एक नया फ़ोन Poco C3 लांच किया बजट रेंज  में जिसने तहलका तो नहीं लेकिन धूम जरुर मचा दिया था, तो आइये जानते है इसके फीचर्स के बारें में. 

दोस्तों अगर हम इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें हमें मिलता 4 GB और 64 GB का स्टोरेज और एक 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले, अगर बात करे इस फ़ोन के कैमरा के बारे में तो इसमें हमें 13+2+2 मेगापिक्सेल का क्वैड कैमरा सेटअप और सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है.

इसमें हमें MediaTek Helio G35 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है जो चलता है Android 10 पे, इसमें हमें 5000 MAH की बड़ी बैटरी मिलती है जिसका उपयोग हम बड़े आराम से 1 से 2 दिन तक कर सकते है. अगर बात करें भारत में इसके कीमत की तो वो है मात्र 8999 रुपये. अगर आप भी Poco के फ़ोन्स को पसंद करते है तो इसे खरीद सकते है.

5 – Realme C15 : ( 9999 )

"<yoastmark

 

हमारे इस लिस्ट में Realme का एक और फ़ोन है दोस्तों जिसे हम 10000 के नीचे की प्राइस रेंज में खरीद सकते है, अगर बात करे इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में तो इस फ़ोन में हमें मिलता है 3 GB और 32 GB की स्टोरेज के साथ में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले और फोटो के लिए हमें 13+8+2+2 का क्वैड कैमरा सेटअप

सेल्फी के लिए एक 8 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा. Qualcomm Snapdragon 460 का एक बढ़िया प्रोसेसर. अगर हम बात करे इस फ़ोन के बैटरी की तो हमें मिलती है 6000 MAH की बड़ी और दमदार बैटरी जो कही न कही हमें ढेर सारा पॉवर देगी अपना काम करने के लिए.

इस फ़ोन के दो वैरियंट लांच हुए है जिसमे अंतर सिर्फ प्रोसेसर का है एक तो ये जिसकी हम बात कर रहे है दूसरा एक है MediaTek G35 का अंत में अगर बात की जाय इस फ़ोन के कीमत की तो वो है 9999 रूपये जो मुझे थोडा सा ज्यादा लग रहा है. अगर आप एक बड़ी बैटरी का फ़ोन चाहते हो तो इसे ले सकते हो.

तो दोस्तों बस फिलहाल आज के लिए इतना ही ये थी हमारी Top 5 Best Mobile Phone Under 10000 (2020) आगे हम फिर हाजिर होंगे ऐसी ही जानकारी लेकर फिलहाल आप हमें कमेन्ट करके के बताये की आपको ये जानकारी कैसी लगी. धन्यबाद |   

और पढ़े ………..

REALME X50 PRO ( 5G ) : PRICE AND SPECIFICATION

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *