दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न नही रहें. Shane Warne is no more.
विश्व के महान फिरकी गेदबाजों में शुमार आस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न का निधन हो गया, वह थाईलैंड के कोह समुई विला में अचेत अवस्था में मिले, जहाँ पर डॉक्टर की टीम ने उनको देखा और बहुत कोशिशो के बाद भी उनको नहीं बचाया जा सका. अभी वह महज 52 साल के थे. और डॉक्टरो की टीम ने यह पुष्टि की, कि उनकी मौत संभवतः हार्ट-अटैक से हुआ है.
कुछ घंटे पहले ही उन्होने आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर/बल्लेबाज रॉड मार्श के निधन पर ट्वीट किया – रॉड मार्श के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। वह हमारे महान खेल के लेजेंड और इतने सारे युवा लड़कों और लड़कियों के लिए एक प्रेरणा थे। रॉड ने क्रिकेट की बहुत परवाह की और बहुत कुछ दिया-खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को। रोस और परिवार को ढेर सारा प्यार और ढेर सारा प्यार भेजना। RIP Mate
तब किसी को क्या पता था की अब से चंद घंटे बाद ही यह दिग्गज दुनिया को छोडकर चला जाएगा. उनके इस तरह से असमय निधन से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गयी है.
दिगज्जों ने ट्वीट करके शोक व्यक्त किया.
सचिन तेंदुलकर ने लिखा :
स्तब्ध, स्तब्ध और दुखी…
आपको याद करेंगे वॉर्नी। आपके साथ मैदान पर या बाहर कभी भी सुस्त पल नहीं था। हमेशा हमारे ऑन फील्ड युगल और ऑफ फील्ड भोज को संजोए रखेंगे। भारत के लिए आपके पास हमेशा एक विशेष स्थान था और भारतीयों के लिए आपके लिए एक विशेष स्थान था।
बहुत जल्दी चले गए!
विराट कोहली ने लिखा :
जीवन इतना चंचल और अप्रत्याशित है। मैं अपने इस महान खेल और एक ऐसे व्यक्ति के निधन की प्रक्रिया नहीं कर सकता, जिसे मैं मैदान के बाहर जानता था। RIP #GOAT । क्रिकेट की गेंद को टर्न करने में महान।
BCCI ने लिखा :
ऑस्ट्रेलियाई महान शेन वार्न के निधन से आज वैश्विक क्रिकेट समुदाय दुखी है। बीसीसीआई चैंपियन क्रिकेटर के खोने पर शोक व्यक्त करता है जिन्होंने अपने शिल्प से खेल को समृद्ध किया।
शेन वार्न का महान कैरियर :
शेन वार्न ने अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर की शुरुवात भारत के खिलाफ 1992 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर किया था, उन्होंने अपने 145 टेस्ट कैरियर में 708 विकेट हासिल किये, वह मुथैया मुरलीधरन ( 800 विकेट ) के दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेदबाज है. उन्होंने 194 एकदिवसीय क्रकेट मैच में 293 विकेट हासिल किया था.
Shane Warne ने आईपीएल के पहले सत्र में ही राजस्थान रॉयल्स को अपनी कप्तानी के बदौलत चैम्पियन बनाया था. इन्हें 2013 में ICC हाल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया था. उन्होंने इंग्लैण्ड और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सर्वाधिक लोकप्रिय सीरिज एसेज में सर्वाधिक 195 विकेट हासिल किया है. इन्होने एक बेहतरीन कमेंटेटर के रूप में भी बहुत प्रसिद्धि मिली.
Rip