Top 75+ Gk question quiz
हेल्लो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आप सभी का आज हम आपको Top 75+ Gk question quiz. के बारें में जो आपके परीक्षाओं और और आपकी जानकारी बढाने के लिए बहुत मददगार साबित होगी, ये सभी Question हम आपके लिए चुन-चुन कर लाये हुए है जिससे आपको इससे अधिक से अधिक जानकारी मिले.
Q.1 – विश्व गौरैया दिवस कब मनाया जाता है ?
20 मार्च को.
Q.2 – GI टैग वाले कश्मीरी कालीन 2022 में नई दिल्ली से किस देश को निर्यात किया गया ?
जर्मनी को.
Q.3 – नेताजी सुभाष चन्द्र बोश अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ पर स्थित है ?
कोलकाता में.
Q. 4 – सबसे ज्यादा प्रोटीन किसके दूध में पाया जाता है ?
भेड़ के.
Q.5 – श्वेत क्रान्ति क्या है ?
दुग्ध उत्पादन.
Q. 6 – निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में कौन सा लेंस का प्रयोग होता है ?
अवतल लेंस.
Q. 7 – सुमेरपुर नगर किस नदी पर बसा है ?
जंवाई नदी.
Q. 8 – नागौर जिले में कौन सी नदी है ?
हरसो नदी.
Q. 9 – रूसी क्रान्ति कब हुआ था ?
1917 ई.
Q.10 – अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?
1 मई को.
Q.11 – भारत में सर्वाधिक आबादी किस शहर की है ?
मुंबई.
Q.12 – एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती ?
धारावी ( मुंबई ).
Q.13 – गुप्तकाल में सबसे प्रसिद्ध खगोलशास्त्री ?
आर्यभट्ट.
Q.14 – गुप्तकाल में बौद्ध शिक्षा का महान केंद्र कहाँ था ?
नालंदा.
Q.15 – मोहन-जोदड़ो का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
मुर्दों का टीला.
Q.16 – होमरूल लीग की स्थापना कब हुई थी ?
1916 ई.
Q.17 – लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सौपता है ?
लोकसभा उपाध्यक्ष.
Q.18 – कलिंग का युद्ध कब हुआ था.
261 ई.पू.
Q.19 – मानव त्वचा को रंग देने वाला रंजक कौन सा है ?
मेलानिन.
Q.20 – त्वचा की ऊपरी सतह क्या कहलाती है ?
एपीडर्मिस.
Top 75+ Gk question quiz
Q.21 – मानव शरीर में मौजूद सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है ?
दांत की परत.
Q.22 – इन्सुलिन एक प्रकार का है ?
हार्मोन.
Q.23 – किस कोशिका से इन्सुलिन स्रावित होता है ?
बीटा.
Q.24 – इन्सुलिन की खोज किसने की है ?
बैटिंग व बेस्ट.
Q.25 – कंकाल में मांसपेशियो की अनुमानित संख्या कितनी है ?
700.
Q.26 – थायराइड ग्रंथि कहाँ पर होती है ?
गला.
Q.27 – रोहतांग दर्रा कहाँ पर स्थित है ?
हिमाचल प्रदेश.
Q.28 – कामाख्या मंदिर कहाँ पर स्थित है ?
असम.
Q.29 – राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
28 फरवरी.
Q.30 – क्षेत्रफल का मात्रक है ?
वर्गमीटर.
Q.31 – विद्युत धारा किस से मापी जाती है ?
अमीटर से.
Top 75+ Gk question quiz
Q.32 – फ्लेमिंगो त्यौहार भारत के किस राज्य में मनाया जाता है ?
आंध्र-प्रदेश.
Q. 33 – HIV विषाणु से कौन सा रोग होता है ?
AIDS (एड्स).
Q. 34 – बाल दिवस कब मनाया जाता है ?
14 नवम्बर.
Q. 35 – प्रथम मैराथन विजेता कौन है ?
जैकोपोट.
Q. 36 – भारत का सबसे लम्बा जलमार्ग कौन सा है ?
राष्ट्रीय-जलमार्ग 1.
Q. 37 – भारतीय वायुसेना दिवस कब मनाया जाता है ?
8 अक्टूबर.
Q. 38 – ‘भारत समाज सेवक’ की स्थापना कब और किसके द्वारा की गयी थी ?
1905 ई. गोपाल कृष्ण गोखले.
Q. 39 – सिख गुरुद्वारा अधिनियम कब पारित किया गया ?
1925 ई.
Q. 39 – ‘दीवाने-ए-कोही’ किसके द्वारा शुरू किया गया था और यह किससे सम्बंधित था ?
मुहम्मद बिन तुगलक, कृषि से सम्बंधित.
Q. 40 – ‘आपातकाल का सिद्धांत’ संविधान में किस देश से लिया गया है ?
जर्मनी से.
question quiz
Q. 41 – रूस से संविधान में क्या लिया गया है ?
मूल-कर्तव्य.
Q. 42 – राजमहल पहाड़ कहाँ पर स्थित है ?
झारखंड.
Q. 43 – सिख इतिहास में लंगर प्रथा किसने शुरू की ?
गुरु अंगद देव ने.
Q. 44 – अमृतसर शहर की स्थापना किसने की थी ?
गुरु रामदास.
Q. 45 – L.P.G गैस में क्या होता है ?
ब्यूटेन.
Q. 46 – सम्राट अशोक के अभिलेखों को किसने सबसे पहले पढ़ा ?
जेम्स-प्रिंसप ने.
Q. 47 – द्रवों में आवेश प्रवाह किसके द्वारा होता है ?
आयनों द्वारा.
Q. 48 – ज्योति तीव्रता का मात्रक क्या है ?
कैंडेला.
Q. 49 – पशुओ में ‘मिल्क फीवर’ बीमारी किस कमी के कारण होती है ?
कैल्सियम के.
Q. 50 – ओलम्पिक ध्वज में कितने गोले होते है ?
5 गोले.
Q. 51 – ओलम्पिक में पदक जीतने वाली पहली महिला कौन थी.
कर्णम मल्लेश्वरी, भारोतोलन.
Q. 52 – लोथल नगर किस नदी पर बसा हुआ था ?
भोगवा नदी.
Q. 53 – सबसे बड़ा नदी द्वीप किस राज्य में है ?
असम में.
Q. 54 – OTP का फुल फॉर्म क्या होता है ?
One Time Password.
Q. 55 – रोलेट एक्ट के विरोध में कौन सा नारा लगाया गया था ?
‘कोई वक़ील नही, कोई दलील नहीं, कोई अपील नहीं.
Q. 56 – ईडन बीच कहाँ पर स्थित है ?
पुद्दुचेरी.
Q. 57 – राज्यसभा में सदस्यों की न्यूनतम आयु कितनी होती है ?
30 वर्ष.
Q. 58 – महाराष्ट्र का सुकरात किसे कहा जाता है ?
महादेव गोविन्द रानाडे.
Q. 59 – सती प्रथा का अंत कब हुआ था ?
1829 ई.
Q. 60 – धर्मसभा के संस्थापक कौन थे ?
राधाकांत देव.
Top 75+ Gk question quiz
Q. 61 – अन्तरिक्ष में उपग्रह नष्ट करने वाला हथियार किस देश ने विकसित किया है ?
चीन ने.
Q. 62 – दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन सा है ?
फिन लैंड.
Q. 63 – गोलमेज सम्मलेन कब कब हुआ ?
1930, 1931, 1932.
Q. 64 – कैबिनत मिशन का आगमन कब हुआ था ?
1946 को.
Q. 65 – ताजे पानी का हिमांक बिंदु क्या होता है ?
0’C
Q. 66 – विश्व की सबसे ऊँची भगवान बुद्ध की प्रतिमा कहाँ पर स्थित है ?
उलान बटोर ( मंगोलिया ).
Q. 67 – गोदावरी नदी की लम्बाई कितनी है ?
1450 km.
Q. 68 – भारतीय इतिहास में किस वंश को स्वर्ण युग कहा जाता था ?
गुप्त वंश को.
Q. 69 – ‘ईस्ट इण्डिया एसोसिएसन’ की स्थापना कहाँ पर हुई थी ?
लंदन में.
Q. 70 – नेशनल कांफ्रेंस की स्थापना किसने की ?
शेख अब्दुल्ला.
Q. 71 – संस्कृत व्याकरण के जनक ?
पाणिनि.
Q. 72 – प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की थी ?
आत्माराम पांडुरंग.
Q. 73 – एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था ?
राटजन ने किया था.
Q. 74 – कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौन सा होता है ?
हीरा.
Q. 75 – फारवर्ड ब्लाक की स्थापन किसने और किस वर्ष की थी ?
सुभाष चन्द्र बोश, 1939 में.
Q. 76 – कपिलधारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?
नर्मदा.
Q. 77 – गुलामवंश का अंतिम शासक कौन था ?
मुइजुदीन कैकाबाद.