KK कृष्णकुमार कुन्नथ

KK ( कृष्णकुमार कुन्नथ ) के जीवन से जुडी बातें. Facts related to the life of KK (Krishnakumar Kunnath)

KK ( कृष्णकुमार कुन्नथ ) के जीवन से जुडी बातें. Facts related to the life of KK (Krishnakumar Kunnath)

KK कृष्णकुमार कुन्नथ
KK कृष्णकुमार कुन्नथ

बॉलीवुड और सिनेमा जगत के मशहूर पार्श्व गायक KK ( कृष्णकुमार कुन्नथ ) का निधन 31 मई 2022 को कोलकाता में एक स्टेज शो करते वक़्त हार्ट-अटैक से निधन हो गया वो महज 53 साल के थे, उनके इस आसमयिक निधन से पूरा देश दुखी है, सभी सेलेब्रिटी और भारत के प्रधानमंत्री ने उनके निधन पर ट्विट करके शोक व्यक्त किया है. आइये उनके जीवन से जुडी बातों के बारें में जानते है.

KK परिवार और शिक्षा

KK का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में एक मलयाली परिवार में हुआ था, उनके पिता का नाम सीएस नायर और माता का नाम कनाकवाल्ली था, उनकी पत्नी का नाम ज्योति है और उनके दो बच्चे 1 बेटा कुन्नथ नकुल और 1 बेटी कुन्नथ तमारा है.उनकी शुरुवाती शिक्षा दिल्ली के माउन्ट सेंट मैरिज स्कूल से और ग्रेजुएशन दिल्ली के किरोड़ीमल कालेज से की, उन्होंने अपनी स्नातक की परीक्षा वाणिज्य ( कामर्स ) से पास करके होटल व्यवसाय में अपना आठ वर्षा बिताया और फिर 1994 में मुंबई आ गए. 

अपने बचपन की दोस्त से की शादी.

केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ ने अपने बचपन की दोस्त ज्योति से शादी की थी, उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया था की उन्होंने अपने 6वीं क्लास की दोस्त ज्योति को डेट भी किया और उससे शादी भी की, उन्होंने आजतक किसी दूसरी लड़की को डेट नहीं किया था, उन्होंने ज्योति से शादी 1991 में शादी कर ली, लेकिन शादी से पहले उन्होंने एक सेल्समैन की नौकरी करनी पड़ी थी बाद में उससे तंग आकर उन्होंने उसे छोड़ दिया और फिर मुंबई आ गए. 

बॉलीवुड में आने से पहले KK ने विज्ञापन में काम किया.

आपको यह जानकार हैरानी होगी की केके जब मुंबई आये तो उन्होंने लुई बैंकों, रंजीत बारोट, शिव माथुर और लेस्ली लुईस को अपना डेमो टेप दिया ताकि वो उन्हें एक अच्छा ब्रेक दिलवा सकें, उसी बीच इनके बेटे का जन्म भी हुआ था और उसके साथ इनका भाग्य भी चमका.

जब उन्हें यूटीवी द्वारा बुलाया गया और उन्होंने Santogen suiting के विज्ञापन के लिए एक गीत गाया, उसके बाद इन्होने 11 भाषाओ में 3500 विज्ञापनों में अपनी आवाज दी और गाना गाया. उन्होंने पल और हमसफ़र नामक एल्बम भी निकाले जिसके गाने बहुत लोकप्रिय हुए थे जिसमे पल के लिए सर्वश्रेष्ठ सोलो एल्बम के लिए स्टार स्क्रीन पुरस्कार मिला था.

KK को प्लेबैक सिंगर के रूप में पहला ब्रेक कब मिला.

आप में से अधिकतर लोग ये जानते होंगे की बॉलीवुड में उन्हें पहला ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प-तड़प के इस दिल से’ मिली लेकिन बहुत कम लोगों को पता है की उन्होंने माचिस फिल्म में भी अपनी गायकी की छाप छोड़ी है जिसके गाने ‘छोड़ आये हम’ काफी लोकप्रिय हुआ था.

हालाकि ये उनका सोलो गाना नहीं था, इनका पहला सोलो गाना ‘तड़प-तड़प के इस दिल से’ था जिसे विशाल भारद्वाज ने निर्देश किया था, यह गाना इतना हिट हुआ की लोगों की जबान पर आज भी चढ़ा है, इसके बाद इन्होने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक सुपरहिट गाने देते रहे. उन्होंने बॉलीवुड में लगभग 250 गाने गाये और दूसरी भाषा में लगभग 50 गाने गायें है.

कृष्णकुमार कुन्नथ ( KK ) ने संगीत की शिक्षा कहाँ से ली.

आप में से बहुत कम लोगों को मालुम होगा की कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ़ KK ने संगीत की कोई शिक्षा नही ली है, वे कहते थे की वे गाने को सुनकर उससे सीखने की कोशिश करते थे, वह किशोर कुमार का उदाहरण देते थे किशोर दा ने भी शिक्षा की कोई तालीम नही ली है लेकिन उनके गाये गाने आज भी लोगो के दिलों दिमाग पर चढ़े हुए है.  केके ने इमरान हाशमी के कैरियर को सुपर हिट करवा दिया था. 

केके के द्वारा गाये गए गाने.

1 – तड़प-तड़प के इस दिल से…..           2 – सच कह रहा है दीवाना…..              3 -दिल इबादत कर रहा है……

4 – जरा सी दिल में दे जगह तू…….          5 – तू ही मेरी सब है….                         6 – लबों को लबो से……

7 – तू जो मिला……                               8 – तुम हो मेरा प्यार…….                     9 – दस बहाने करके…..     

10 – आँखों में तेरी अजब सी……..           11 – दिलनशीं दिलनशीं…..

उन्होंने बॉलीवुड में लगभग 250 गाने गाये और दूसरी भाषा में लगभग 50 गाने गायें है. आज वो हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनके गाये गाने सदा हमारे जुबान पर रहेंगे, उनकी यादें सदा हमारे दिलों में रहेंगी, KK का कौन सा गाना आपको अधिक पसंद है हमें नीचें कमेन्ट करके जरुर बताये.

पंडित शिवकुमार शर्मा को जानिए ?

वीर सावरकर को जाने ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *