PM KISAN 15वीं किश्त 31 अक्टूबर 2023 तक या नवम्बर के प्रथम सप्ताह के अन्दर आ जाएगी
PM KISAN सम्मान निधि योजना
हेल्लो दोस्तों जैसा आप सभी को पता है की मोदी सरकार द्वारा देश के सभी पात्र किसानो को 1 साल में PM KISAN सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2000 रूपये की 3 किश्त दी जाती है PM KISAN की 14वीं किश्त बस आने वाली है, ऐसे समय में ये किश्त आ रही है जब किसानो को पैसे की सबसे अधिक आवश्यकता होती है | अगर आप ने अभी तक E-KYC नहीं करवाई है तो किसी नजदीकी CSC सेण्टर पर जा कर E-KYC तुरंत करवाए जिससे आपकी ये किश्त न रुकें. सरकार ने अभी तक कोई डेट नही दिया है लेकिन विज्ञापनों के माध्यम से ये पता चल रहा है की किश्त जल्दी आने वाली है |
PM KISAN सम्मान निधि योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक केंद्रीय सरकारी योजना है जो किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का उद्देश्य रखती है। यह योजना 2019 फरवरी में शुरू की गई थी और इसके अंतर्गत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सीधी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।यह योजना भारत के सभी किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए डिजिटल रखरखाव व्यवस्था का उपयोग करती है। किसानों के खाते की जानकारी, जमीन की संपत्ति का रिकॉर्ड और आधार नंबर आदि को सरकारी आँकड़ों के साथ जोड़कर उन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने का मौका मिलता है। इस योजना के तहत सभी पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 3 बार आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिसके तहत प्रति साल 2,000 रुपये की सहायता की जाती है और यह सहायता सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा की जाती है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकारों के बीच आंतरिक वित्तीय सहायता की व्यवस्था होती है, जिससे किसानों को सीधे और समय पर लाभ पहुंचाया जा सके। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है और उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में आधारित रोजगार के विकास के लिए प्रोत्साहित करना है।इस योजना के अंतर्गत सभी किसान जो योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं, उन्हें आर्थिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार होता है। यह योजना उन किसानों को भी लाभ प्रदान करती है जिनके पास कोई सरकारी नौकरी हो या वे पेंशनर हों। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत के किसानों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने का महत्वपूर्ण उपाय है और इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है।
विभिन्न वस्तुओ के वैज्ञानिक नाम
PM kisan के बारे में और जाने……..