Angkrish Raghuvanshi

Angkrish Raghuvanshi ने मचाई तबाही 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले इस बल्लेबाज की कहानी ?

Angkrish Raghuvanshi ने मचाई तबाही 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले इस बल्लेबाज की कहानी ?

Angkrish Raghuvanshi आईपीएल 2024 में दिल्ली के खिलाफ जब से 18 वर्षीय इस बल्लेबाज 27 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली है तब से सभी लोग इस धाकड़ बल्लेबाज के बारें में जानने के लिए उत्सुक है ये कौन है कहाँ से आया है अगर आप भी यह जानने के लिए उत्सुक है तो परेशान न होइए आप बिलकुल सही जगह आये है. आज हम आपको इस बल्लेबाज की सम्पूर्ण गाथा आपके सामने रख देंगे, Angkrish Raghuvanshi ने अपना डेब्यू RCB के खिलाफ  किया था लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बैटिंग करने का अवसर नहीं मिला लेकिन जब उन्हें DC के खिलाफ दूसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने भेजा गया तो उन्होंने दुनिया को दिखाया की मौके पर चौका कैसे मारा जाता है इस खब्बू बल्लेबाज ने 27 गेंदों में 5 चौके और 3 गगनचुम्बी छक्के लगाकर 200 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाये और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. 

<yoastmark class=

कौन है Angkrish Raghuvanshi ?

मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले अंगकृष रघुवंशी का जन्म 5 जून 2005 को दिल्ली में हुआ बचपन से क्रकेट के शौक़ीन अंगकृष का सपना देश के लिए खेलना और बढ़िया प्रदर्शन करना था, इन्हें क्रिकेट की तालीम गुरुग्राम के कोच मंसूर अली खान दिया करते थे फिर इनकी मुलाकात इनके गुरु और गॉडफादर अभिषेक नायर से हुई जिनके साथ रघुवंशी ने अपना आगे का कैरियर बढ़ाने का फैसला किया जब यह मात्र 11 वर्ष के तब ही उन्होंने माता-पिता का आशिर्बाद लेकर मुंबई चले गए और वही पर अपने कोच अभिषेक नायर के साथ रहने लगे और क्रकेट की बारीकियां सीखने लगे.

वर्ष 2021 में ही बीनू मांकड़ U-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन किया इन्होने 4 मैच में 2 अर्धशतक लगाकर कुल 214 रन बनाए, वर्ष 2023 में मुंबई की तरफ से डेब्यू किया और सीके नायडू टूर्नामेंट में इन्होने 9 मैचों में 765 रन बनाए और सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा. आईपीएल 2024 के नीलामी में कोलकाता नाईट राइडर्स ने इन्हें इनके बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा. इनके पिता अवनीश रघुवंशी भी देश के तरफ से टेनिस खेल चुके है और इनकी माँ मालिका ने भी देश के लिए बास्केटबाल खेला है, Angkrish Raghuvanshi का छोटा भाई भी देश टेनिस खेलता है और विदेशी दौरा कर चुका है. हम ये कह सकते है की इनके रगों में खून की जगह खेल दौड़ता है और आगे चलकर ये बंदा एक बढ़िया खिलाड़ी बन सकता है.

U-19 वर्ल्ड कप के हीरो रह चुके है ?

2022 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल जिताने में भी अंगकृष की भूमिका काफी भूमिका रही। इस टूर्नामेंट में अंगकृष स्टार बनकर उभरे । यूगांडा के खिलाफ मैच में उन्होंने 144 रन की पारी खेली थी। वर्ल्ड कप के उस सीजन में अंगकृष भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे, जिन्होंने 6 मैच में 46.33 की शानदार औसत के साथ 278 रन बनाए थे. इनके इस सफ़र में इनके चाचा साहिल कुकरेजा का भी बहुत बड़ा योगदान है ये पूर्व में मुंबई के पूर्व ओपनर रह चुके है, जिनकी सलाह पर ही परिवार ने अभिषेक नायर से संपर्क साधा। दिलचस्प है कि अंगकृष मुंबई में अभिषेक नायर के ही घर में रहते थे। दोनों के बीच गुरु-शिष्य से बढ़कर पिता-पुत्र जैसा रिश्ता है.

अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी क्यों हुई ?

 

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल ?

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *