अरविन्द केजरीवाल और शराब घोटाला
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल को ED ( Enforcement Directorate ) यानी प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार 21 मार्च 2024 को उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार कर लिया है, उनसे दो घंटे लम्बी पूछ-ताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है उनके ऊपर कथित शराब घोटाले का आरोप लगा है उनको ED ने 9 बार समन भेजा था जिसका जवाब उन्होंने नहीं दिया और इसी वजह से 10वीं बार में उन्हें उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है, आखिर क्या है दिल्ली का ये शराब घोटाला जिसने दिल्ली के वर्तमान मुख्मंत्री अरविन्द केजरीवाल को हिरासत में भिजवा दिया |
आखिर क्या है वो शराब घोटाला जिसने अरविन्द केजरीवाल को जेल तक पहुंचा दिया ?
दरअसल बात आज से 3 साल 17 नवम्बर 2021 की है जब मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार ने नई सरकार शराब नीति लागू की जिसमे ये कहा गया की पुरे दिल्ली में को कुल 32 जोंन में बांटा जाएगा जिसमे प्रत्येक जोंन में शराब की कुल 27 दुकाने होगी यानी की कुल 849 और ये सभी दुकाने प्राइवेट सेक्टर की होंगी इसमें सरकार का कोई रोल नहीं होगा, कहने का सीधा-सीधा मतलब की सभी शराब की दुकाने प्राइवेट होंगी इसमें सरकार की कोई भी हस्तक्षेप नहीं होगा यानी की जो 60 फ़ीसदी दुकाने सरकारी हुआ करती थी उसको हटा कर 100 फ़ीसदी दुकाने प्राइवेट सेक्टर की होंगी.
इसमें सरकार का तर्क ये था की इससे राजस्व को लगभग 3500 करोड़ का फायदा होगा लेकिन हुआ इसका उल्टा यानी की इसमें सरकार को 90 फ़ीसदी नुक्सान सहना पड़ रहा था जिसका भारी विरोध हुआ और LG वीके सक्सेना ने इसकी सीबीआई जांच की सिफारिश की जिस पर सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को केस दर्ज किया. इसमें मनीष सिसोदिया, 9 कारोबारी, दो कंपनियों और तीन पूर्व सरकारी अफसर, को आरोपी बनाया गया. इस घोटालों में पैसों की हेरफेर की वजह से ED भी इसमें शामिल हो गयी.
मुख्य सचिव की रिपोर्ट क्या है इस घोटाले के बारें में ?
दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने LG वीके सक्सेना को जो रिपोर्ट सौपीं है उसकी प्रमुख बातें. इसमें कथित तौर पर इस घोटाले में सरकार 2873 करोड़ रूपये का नुक्सान हुआ है.
- सिसोदिया ने ‘घूस’ और ‘कमीशन’ के बदले लाइसेंसधारी शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया. कोविड के बहाने शराब कारोबारियों की 144.36 करोड़ रुपये की लाइसेंस की फीस माफ़ कर दी
- एयरपोर्ट जोन में लाइसेंस धारियों को 30 करोड़ रुपये वापस कर दिए गए, जबकि ये रकम नियम के अनुसार जब्त की जानी थी, क्योंकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी थी.
- विदेशी शराब की कीमतें तय करने का फॉर्मूला संशोधित किया. बीयर पर 50 रुपये प्रति केस की एक्साइज ड्यूटी लेवी हटा दी. इससे होलसेलर के लिए विदेशी शराब सस्ती हो गयी और सरकार की कमाई घट गयी.
सीएम अरविन्द केजरीवाल कैसे फंसे इस शराब घोटाला में ?
पिछले साल ED ने विजय नायर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो इस मामले में गिरफ्तार होने वाला पहला व्यक्ति था, वह सीएम अरविन्द केजरीवाल का बहुत खास व्यक्ति था और केजरीवाल से उसका मिलना -जुलना लगा रहता था, उसने शराब घोटाले के मुख्य आरोपी समीर महेन्द्रू से केजरीवाल की विडिओ काल बात कराइ थी. जिसमे केजरीवाल ने विजय नायर को अपना ख़ास आदमी बताया और बोला की उस पर भरोषा किया जा सकता है.
केजरीवाल का नाम इस घोटाले में जुड़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण यही है की उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी थी और उन्होंने और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और उनके सांसद को संजय सिंह के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था, और इसकी जानकारी खुद उनके ख़ास आदमी विजय नायर और मनीष सिसोदिया ने गिरफ्तारी के बाद बयान दिया था, इसके बाद से ED ने उन्हें 9 समन भेंज कर उन्हें बुलाया लेकिन जब वह नहीं गए तो अपने 10वें समन के पश्चात उन्होंने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली शराब घोटाले में हुई गिरफ्तारियां ?
दिल्ली के कथित शराब घोटाले मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की यह गिरफ्तारी इस मामले की 16वीं गिरफ्तारी है जो उन्हें उके 10वें समन के जारी होने के बाद और हाईकोर्ट से उन्हें किसी भी प्रकार की सुरक्षा देने की याचिका के ख़ारिज होने के बाद उनके सरकारी आवास से हुई. इनसे पहले अब तक विनय बाबू, पी शरत चन्द्र रेड्डी, समीर महेन्द्रू, विजय नायर, अमित अरोड़ा इत्यादि के गिरफ्तारी 2022 में हुई थी.2023 में मनीष सिसोदिया, के. कविता, संजय सिंह, गौतम मल्होत्रा, राजेश जोशी, राघव मगुटा, दिनेश अरोड़ा, अमन धाल इत्यादि और 2024 में अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है.
ED ने समन कब-कब भेजा था अरविन्द केजरीवाल को ?
- ED ने पहला समन 2 नवंबर भेजा था और उनसे पूछताछ के लिए दफ्तर में पेश होने को कहा था. उस समय एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव प्रचार चल रहा था. उन्होंने ईडी से अपने जवाब में कहा था कि प्रचार में व्यस्त हैं. ईडी का नोटिस कैर कानूनी है. ईडी पहले मेरे सवालों का जवाब दे
- 18 दिसंबर को समन जारी किया था. इस बार ईडी ने सीएम को 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था। इस बार अरविंद केजरीवाल पेशी की जगह पंजाब के होशियारपुर में 10 दिन की विपश्यना के लिए रवाना हो गए थे.
- तीसरी बार ईडी के समन का जवाब देते हुए कहा था कि मैं हर साल विपश्यना पर जाता हूं. इस बात की जानकारी सबको है. इस बार मेरा पहले से विपश्यना के लिए अप्वाइंटमेंट है. हर बार की तरह इस बार भी 10 दिनों तक विपश्यना में ध्यान लीन रहूंगा
- इसी तरफ उन्होंने हर बार ED के समन के जवाब में कोई न कोई बहाना बनाकर टाल दिया और उस पर कोई विचार नहीं किया.
- चौथा समन 18 जनवरी 2024 को
- पांचवा समन 2 फरवरी 2024 को
- छठा समन 19 फरवरी 2024.
- सातवाँ समन 26 फरवरी 2024.
- आठवां समन 4 मार्च 2024
- नौवां समन 21 मार्च 2024 को
- दसवा समन और गिरफ़्तारी 23 मार्च 2024 को दिया गया.
ठग सुकेश चन्द्र ने अरविन्द केजरीवाल को शराब घोटाला करने पर लिखी चिट्ठी ?
200 करोड़ रूपये के ठगी के आरोप में मंडोली जेल बंद सुकेश ने केजरीवाल के गिरफ्तार होने पर तंज कसते हुए कहा की यह उसका सबसे बढ़िया बर्थ डे गिफ्ट है उसने केजरीवाल को ख़त लिखा और उनका तिहाड़ जेल में स्वागत किया उसने लिखा- डियर ब्रदर, अरविंद केजरीवाल…हमेशा की तरह सत्य जीत गया। ये नए भारत की ताकत है। एक शानदार उदाहरण है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। सबसे पहले मैं आपका स्वागत करता हूं, तिहाड़ के बॉस का। आपका कट्टर ईमानदार का जुमला और सारे ड्रामे का अब अंत आ गया है। बहुत अच्छा मौका है। 25 मार्च को मेरा जन्मदिन है। इस दिन दोहरी खुशी मनाई जाएगी। आपकी गिरफ्तारी को मैं अपना सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट मानता हूं। केजरीवाल जी आपको इस बात का अहसास नहीं हुआ कि सच को ज्यादा दिन तक छिपाया नहीं जा सकता है मेरे भाई
भाई केजरीवाल जी, अब आपके सारे भ्रष्टाचार सबके सामने आ जाएंगे। आपने मुख्यमंत्री रहते हुए 10 घोटाले किए, दिल्ली के गरीबों को लूटा। इन 10 घोटालों में से 4 का तो मैं खुद साक्षी हूं। मेरे पास सबूत हैं और मैं आपको पूरी तरह बेनकाब करूंगा और इन 4 घोटालों में आपके खिलाफ गवाह बनूंगा। आप इससे डर रहे हैं। दिल्ली एक्साइज केस तो महज शुरुआत है।आप अपने तिहाड़ क्लब के बाहर की रोशनी जल्द नहीं देख पाएंगे। ये सब आपके कर्म हैं। आपने गरीब मरीजों को फर्जी दवा देकर पैसा लूटा, गरीब बच्चों की पढ़ाई का पैसा लूटा और यहां तक कि पानी का भी पैसा लू्टा। आप सोच भी कैसे सकते हैं कि आपको माफी मिलेगी।
आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल
आपने एक चीज सही कही थी कि राम राज्य है। आपको आपके कर्मों के लिए खुद भगवान राम सजा देंगे। ऊपर भगवान है और वो सब कुछ देख रहा है। खासतौर से आपका घमंड आपके झूठ और आप जो लोगों की भावनाओं से खेलते हो वो भी। इसीलिए आप एक बार फिर शून्य पर पहुंच गए हैं।मैं जानता हूं कि जेल जाने से आपको फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि ये पूरी तरह आपके कंट्रोल में हैं और अधिकारी आपकी कठपुतलियां हैं। मैं जानता हूं कि अब आप तिहाड़ से ऑपरेट करेंगे और मैं यह भी जानता हूं कि आप मुझसे बदला लेंगे। इसके बावजूद मैं आपको एक्सपोज करूंगातो आप अपना सबसे बेहतरीन वार कीजिएगा, इसके बावजूद मैं सब बताऊंगा। मैं दुनिया में यह साबित कर दूंगा कि आप, आपसे जुड़े लोग और आपकी पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी कट्टर करप्ट पार्टी है।
आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल
केजरीवाल जी आपके दूसरे भ्रष्टाचारी साथी बेशर्मी से अभी भी कह रहे हैं कि आप एक विचारशील आदमी हैं। मुझे याद है कि 2016 में हमारे दोस्त की बर्थडे पार्टी में आप अपने गुरुजी अन्ना हजारे का मजाक उड़ा रहे थे। आप बिना मूल्यों वाले इंसान हैं। आपकी सोच घटिया है, आपकी सोच सिर्फ और सिर्फ आपके लिए और आपके भ्रष्टाचारी साथियों के लिए है। किसी और के लिए नहीं।आप और आपके सभी भ्रष्टाचारी साथी मुझे महाठग कहते हैं। अब आप अपनी सच्चाई से वाकिफ हो जाइए कि आप क्या हैं. खैर, मैं जल्द बोलूंगा। मैं आपसे आमना-सामना करने के लिए तैयार हूं। मेरी बहन कविता जल्द सीबीआई और ईडी के सामने सबूत लेकर जाएगी। इस साल भी शानदार बर्थडे गिफ्ट देने के लिए आपका शुक्रिया केजरीवालजी। आपने जो कुछ भी कहा है, वो सब वास्तविकता में बदलेगा
आखिर में कहना चाहूंगा कि आप तिहाड़ जेल से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मैं वादा करता हूं कि आपकी सीट पर और आपके खिलाफ मैं चुनाव लड़ूंगा और आपको निराश नहीं करूंगा। आपकी सच्चाई बयां करूंगा। अगले साल आपको, आपके साथियों और आपकी पार्टी को जनता सिस्टम से और अपनी याद से बाहर कर देगी। आपके ज्यादातर साथी आपके क्लब यानी तिहाड़ क्लब के प्रीमियम मेंबर्स होंगे।आपका सच से सामना इसी लोकसभा चुनाव में मिलने वाली बड़ी हार से होना शुरू होगा। आपके सभी भ्रष्टाचारी साथी तिहाड़ क्लब जॉइन करने की लिस्ट में हैं। ईडी और सीबीआई के साथ अपने निवास का लुत्फ उठाइए। आखिर में कहूंगा कि दिल से तिहाड़ के बिग बॉस का स्वागत करता हूं। जल्द ही आपसे मुलाकात होती है मेरे भाई केजरीवाल जी। शुक्रिया