CarryMinati ( अजय नागर ) का जीवन परिचय : Biography of Carryminati.

CarryMinati ( अजय नागर ) का जीवन परिचय : Biography of Carryminati.

CarryMinati ( अजय नागर ) का जीवन परिचय : Biography of Carryminati.

तो कैसे है आप लोग आज हम लोग ऐसे शख्स के बारे में बात करेंगे जिसने अपने दम पर अपने करियर को बनाया और अपने कैरियर के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म चुना जो सुनने के बाद लगभग सभी लोग मना कर देते और कहते की भाई ये तू क्या कर रहा है, कुछ ढंग का काम कर ले या फिर पढाई में अपना मन लगा. लेकिन इस बन्दे ने ऐसा कर दिखाया और दुनिया को ये बता दिया की अगर किसी भी काम में अगर आपकी पूरी मेहनत और इमानदारी लगी हुई है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है.

Carryminati का बचपन और शिक्षा 

12 जून 1999 को हरियाणा के फरीदाबाद में जन्मे Carryminati उर्फ़ अजय नागर का बचपन से ही पढाई-लिखाई में ज्यादा शौक नही था, और अंत में उन्होंने बारहवी की परीक्षा में अपने लिए हुए अर्थशास्त्र विषय की तैयारी न होने के कारण उन्होंने उस वर्ष उस परीक्षा को छोड़ दिया इसके बाद अगले साल उन्होंने दुबारा इस परीक्षा को पास किया.

जब वह बारहवी में थे तो उन्होंने अपने पिताजी विवेक नागर जी से कहा की उनका मन पढाई में नहीं लगता और उनसे ये सब नही हो पायेगा, इस पर उनके पिताजी ने उनसे पूछा की फिर जिंदगी में क्या करोगे तो उन्होंने बताया की वे Youtube पर विडियो बनाते है और इसी में अपना कैरियर बनायेंगे. फिर उनके पिताजी ने भी उन्हें नही रोका और उनको अपनी राह खुद चुनने की छूट दे दी.

Youtube चैनेल कब बनाया ?

Carryminati उर्फ़ अजय नागर को youtube पर फुटबाल और गेमिंग के विडियो देखने में ज्याद मजा आता था, इसी से इंस्पायर होकर इन्होने 2010 में अपना एक खुद का youtube चैनल बनाया जिसका नाम Stealth Fearzz था, उन्होंने इस चैनल पर ढेर साड़ी विडियो अपलोड की लेकिन कुछ ख़ास नही हुआ, फिर 2014 में इन्होने अपना दूसरा गेम्प्ले चैनल बनाया जिसका नाम कैरी देओल रखा, जिसमे यह सनी देओल और शाहरुख़ खान की आवाज में गमेप्ले के साथ-साथ रोस्टिंग भी किया करते थे.

बाद में आगे चलकर उन्होंने अपने इस चैनल का नाम कैरी देओल से बदलकर CarryMinati कर दिया. और उस पर रोस्ट और गेमिंग के विडियो डालने लगे, ये पॉपुलर तब हुए जब उस समय के मशहूर youtuber BB ki Vines ( भुवन बाम ) को रोस्ट करके उसका विडियो डाला जोकि रातो-रात वायरल हो गया जिससे ये रोस्ट की दुनिया में मशहूर हो गए. 2017 में इनके चैनल CarryMinati ने youtube पर 1 मिलियन ( 10 लाख ) सब्स्क्राइबर पुरे कर लिए जिसके लिए इन्हें youtube की तरफ से गोल्ड प्ले बटन मिला.

मौजूदा समय में कैरी के 33 मिलियन सब्सक्राईबर CarryMinati चैनल पर 10 मिलियन से अधिक उनके दुसरे चैनल CarryisLive पर है जिस पर वह सिर्फ गेमिंग के विडियो डालते है और लाइव स्ट्रीम करते है.

Youtube Vs TikTok.

ये महासंग्राम छिड़ने से पहले ही ये काफी पॉपुलर हो चुके थे लेकिन इस विडियो ने इनको एशिया का नम्बर 1 youtuber बना दिया इसके बारे विस्तार से जानते है, हुआ यूँ की एल्विश यादव नाम के youtuber ने TikTok के बहुत से फेमस लोगों को रोस्ट किया जिसमे लड़कियां भी शामिल थी. बाद में उनके तरफ से जवाब आया और फिर ये सिलसिला चल पड़ा जिसमे Carryminati ने भी रोस्टिंग का विडियो डाला.

फिर आमिर सिद्दीकी ( टिक टाकर ) ने IGTV पर एक विडियो अपलोड करके उसमे अपने कम्युनिटी और youtube के कम्युनिटी की कमियाँ और अच्छाई बताई जिस पर हमारे रोस्टिंग किंग carryminati ने जवाब देते हुए फिर से रोस्टिंग की विडियो बनाई, जोकि इतनी फाडू रोस्टिंग थी की भाईसाहब जो भी सुने उसका दिल खुश हो जाए.

यह विडियो youtube पर इस तरह से वायरल हुई की इसने सारे रिकार्ड तोड़ डाले और 4 ही दिनों में 60 मिलियन व्यूज और 10 मिलियन लाइक्स इस विडियो को मिले जो अपने आप में एक रिकार्ड था और देखते ही देखते यह विडियो भारत की सबसे अधिक बार लाइक किये जाने वाला विडियो बन गया.

फिर पता कुछ लोगों ने इस विडियो के खिलाफ youtube पर शिकायत की और हमारे youtube जिस पर पता नहीं कितने गंदे विडियो और प्रैंक के विडियो भरे पड़े है उसने इस विडियो को अपनी गाइडलाइन्स के खिलाफ मानकर डिलीट कर दिया, फिर तो भैया हर सोसल साईट पर #justiceforcarryminati ट्रेंड करने लगा और देखते ही देखते कैरीमिनाटी के 10.5 मिलियन सब्सक्राइबर से बढ़कर कब 20 मिलियन के पार हो गए पता ही नहीं चला. अगर यह विडियो डिलीट न किया गया होता तो शायद यह दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली और लाइक वाली विडियो जरुर बन जाती. मौजूदा समय में carryminati के लगभग 33 मिलियन यानी ( 3 करोड़ 30 लाख ) सब्सक्राईबर है.

यलगार रैप से प्रसिद्धि . Yalgaar Ho…..

विडियो डिलीट होने के बाद कैरी बहुत दुखी रहने लगे और कुछ समय तक कोई विडियो नहीं पोस्ट किया लेकिन 2020 में उन्होंने youtube के उस विडियो डिलीट करने से दुखी होकर एक रैप बनाया जिसे यलगार नाम से जानते है, इससे पहले भी इन्होने बहुत सारे गाने और रैप करे थे लेकिन इस यलगार रैप के रिलीज होते ही पुरे youtube पर फिर व्यूज और लाइक्स की बाढ़ आ गयी और देखते ही यह विडियो नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा. मौजूदा समय इस गाने पर 265 मिलियन व्यूज और 15 मिलियन लाइक्स है जो अपने आप में एक रिकार्ड है और यह विडियो पुरे विश्व में नम्बर 6 पर ट्रेंड है.

CarryMinati की कमाई कितनी है, Carryminati की कुल networth कितनी है ?

दोस्तों इस बारे में कोई पक्का जानकारी नही है ये तो सिर्फ कैरी भाई ही बता सकते है, लेकिन कुछ इंटरव्यू और समाचार पत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार कैरी की कुल कमाई 10 करोड़ रुपये से अधिक है, वो हर साल लगभग 2-3 करोड़ रूपये youtube और अन्य माध्यमों से कमा लेते है. CarryMinati के अलावा उनका एक और चैनल CarryisLive  नाम से है.

CarryMinati उर्फ़ अजय नागर का परिवार. 

कैरीमिनाटी के परिवार वे और उनका एक भाई जिसका नाम यश नागर है जोकि एक म्यूजिक प्रोडक्सन में गिटार बजाते है, उनके पिताजी का नाम विवेक नागर है, इनकी माता जी भी है जिनका नाम हमें ज्ञात नही है. कुलमिलाकर कहा जा सकता है की इनका परिवार छोटा परिवार और सुखी परिवार का एक उदहारण है.

CarryMinati की अन्य बातें ?

Carryminati भारत के नम्बर 1 youtuber है और इन्हें भारत में रोस्ट कल्चर को लाने का श्रेय भी जाता है, हालाकि इनकी विडियो Age Restricted विडियो होती है, लेकिन उतना चलता है आज के जमाने के हिसाब से. Carry की अब बालीवुड के जरिये फिल्मों में भी नजर आयेंगे वे अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के साथ ‘ मे डे ‘ नामक फिल्म में नजर आयेंगे जो वर्ष 2022 में रिलीज होगी.

Carryminati भारत के एकमात्र ऐसे youtuber है जिन्होंने हालीवुड स्टार टॉम क्रूज के साथ इंटरव्यू किया हुआ है और उनसे मुलाकात की हुई है, Carryminati अपने सभी विडियो के शुरुवात में तो कैसे है आप लोग बोलते है जो उनका सिग्नेचर वर्ड है.

CarryMinati रोस्ट विडियो ?

कैरीमिनाटी ने सलमान खान के शो बिगबॉस के आलावा अनन्या पाण्डेय, भुवन बाम, फिल्फेयर अवार्ड फंक्शन इत्यादि नामी-गिरामी लोगों को रोस्ट किया है, इनका रोस्ट विडियो इतना पॉपुलर होता है की कभी-कभी जिस व्यक्ति को कोई नही जानता उसको भी सब लोग जानने लगते है अब आमिर सिद्दीकी को ही ले लीजिये, वो अपनी पूरी जिंदगी में उतना सर्च नही हुआ होगा जितना कैरी के रोस्ट के बाद हुआ है.

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी हमें नीचे कमेन्ट करके जरुर बताये अगर इस लेख में कही कोई गड़बड़ी हुई है तो वो भी बताये जिसे हम जल्द से जल्द सही करने की कोशिश करेंगे, हमारे पोस्ट को लाइक और शेयर जरुर करे.

इसे भी पढ़े…….

जुडो के जन्मदाता कानो जिगोरो की जीवनी 

डॉ टेस्सी थॉमस | Biography Of ‘Missile Women Of India’ Dr. Tesi Thomas.

1 thought on “CarryMinati ( अजय नागर ) का जीवन परिचय : Biography of Carryminati.”

  1. Pingback: मनोज शुक्ला से मनोज मुन्तशिर तक का रोचक सफ़र - हिंदी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *