CSK vs LSG: Match No. 7 Of IPL 2022 dream 11 team.
हेल्लो दोस्तों आज आईपीएल 2022 का 7वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच में खेला जाएगा. यह मुकाबला मुंबई के ब्रब्रौन स्टेडियम खेला जाएगा, दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी है, दोनों टीमों के उपर प्रेशर होगा यह मैच जीतने के लिए, इस मैच का सीधा प्रसारण 7 बजे से डिज्नी+ hotstar, स्टार स्पोर्ट्स पर देखने को मिल जाए.
Match Details :-
Match between : Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings.
Venue : Brabourne Stadium.
Date&Time : 31 march 2022 at 7:30 pm.
How To Watch : Disney+Hotstar and Star Sports Network And Jio TV.
Pitch Report : दोनों टीमों के बीच में एक बड़ा हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है, जहाँ पिच में स्विंग है तो वही पर बैट्समैन के लिए भी अच्छी उछाल और अगर ध्यान से खेलेंगे तो अच्छी तरीके से बैट पर आएगी. दोनों टीमें टॉस जीतकर बोलिंग का फैसला जरुर करेंगी, क्योंकि अभी तक IPL 2022 का यह इतिहास रहा है की जो भी टीम बाद में बैटिंग करती है, वह मैच जीतती है, क्योंकि कही न कही due फैक्टर भी बहुत मायने रखता है. स्पिनर्स को अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान देकर बोलिंग करनी पड़ेगी.
Possible Playing XI.
LSG :- जहाँ तक टीम की बात की जाय तो एक बहुत मजबूत और बढ़िया टीम है IPL 2022 में, लेकिन दुर्भाग्य से अपना पहला मुकाबला गुजरात टाईटन्स से हारकर पॉइंट टेबल में 9वे स्थान पर मौजूद है.
Playing XI : KL Rahul (c), Manish Pandey, Deepak Hooda, Evin Lewis, Krunal Pandya, Quinton De Kock (wk), Krishnappa Gowtham, Dushmanta Chameers, Ankit Rajpoot, Avesh Khan, Ravi Bishnoi.
CSK :- IPL की सबसे सफल टीम माने जाने वाली चेन्नई की शुरुवात इस बार अच्छी नहीं रही, लेकिन यह वही टीम है जो कभी भी पलट कर खेल में वापस आ सकती है, इस बार महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी को छोड़कर रविन्द्र जडेजा को कप्तान बनाया है, अब देखना है की उनका फैसला कितना सही हो पाता है.
Playing XI. : Ravindra Jadeja (c), Mahendra Singh Dhoni, Ruturaj Gayakwad, Devon Conway, Robin Uthappa, Ambati Rayudu, Shivam Dube, Mitchel Santenner, Dwayne Bravo, Tushar DeshPande, Adam Milne.
Dream 11 : IPL Fantasy Cricket Dream 11 Team Prediction LSG vs CSK Match No. 7,
Wicket-Keepers : MS Dhoni, & KL Rahul.
Batters : Ruturaj Gayakwad, Ambati Rayudu, Manish Pandey, Devon Conway,
Bowlers : Ravi bishnoi, Ankit Rajpoot, Adam Milne Or Tushar Deshpande.
ALL Rounders : Ravindra Jadeja, Krunal Pandya.
Captain : Ruturaj Gayakwad, Or Kl rahul.
Vice-Captain : Ravi Bishnoi Or Ankit Rajpoot.
Note :- यह सिर्फ मेरा अनुमान है, आप अपने हिसाब से भी टीम रख सकते है.