Top 50+ Current Affairs in hindi.

Current Affairs Top 50+ in hindi.

Top 50+Current Affairs in hindi.

Current Affairs में  आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है आज हम आपको Top 50+ Current Affairs in hindi. के बारे में बताएँगे जो आपकी आने वाली सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

Q.1 – आस्ट्रिया के नए चांसलर के रूप में किसने शपथ ली है ?

Ans. – ‘कार्ल नेमहर’ के द्वारा.

Q.2 – चिली के सबसे युवा राष्ट्रपति कौन बने है ?

Ans. – गेब्रियल बोरिक.

Q.3 – The spirit of cricket india के लेखक कौन है ?

Ans. – स्टीव वा.

Q.4 – ‘ प्राइड प्रेजुडिस एंड पंडीत्रि ‘ के लेखक कौन है ?

Ans. – डॉ. शशि थरूर.

Q.5 – राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans. – 22 दिसम्बर को.

Q.6 – ‘विजय दिवस’ कब मनाया जाता है ?

Ans. – 16 दिसम्बर.

Q.7 – WADA (World Anti-Doping Agency ) के अनुसार डोपिंग नियमो का उलंघन कौन सा देश सबसे ज्यादा करता है ?

Ans. – रूस.

Q.8 – हाल ही में ‘सखारोव पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है ?

Ans. – एलेक्सी नवलनी.

Q.9 – ट्रांसजेंडर के लिए किस सरकार ने पुलिस में आरक्षण की घोषणा की है ?

Ans. – कर्नाटक.

Q.10 – मैसूर दशहरा उत्सव कहाँ मनाया जाता है ?

Ans. – कर्नाटका में.

Q. 11 – भारत के विदेश सचिव कौन है ?

Ans. – हर्षवर्धन श्रृंगला.

Q.12 – 25 दिसम्बर 2021 से किस प्रदेश ने ‘ फ्री स्मार्टफोन योजना ‘ का शुभारम्भ किया है ?

Ans. – उत्तर-प्रदेश.

Current Affairs in hindi.

Q.13 – DRDO (Diffence Research and Development Organisation ) ने कहाँ पर अपना ‘ फायर सेफ्टी ट्रेनिंग सेंटर ‘

खोला है ?

Ans. – पिलखुवा (उत्तर-प्रदेश)

Q.14 – महाराजा सुहेलदेव स्मारक कहाँ पर बना है ?

Ans. – बहराइच में नेपाल बॉर्डर पर ( उत्तर-प्रदेश )

Q.15 – राष्ट्रीय आक्सीजन प्रबंधन कार्यक्रम का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ?

Ans. – डॉ भारती प्रवीण.

Q.16 – ‘ अतुल दिनकर राणे ‘ कौन है ?

Ans. – ब्रम्होस एयरोस्पेस के MD&CEO.

Q.17 – ‘ जग्गनाथ रथ यात्रा ‘ को किस सरकार ने ‘राज्य उत्सव’ का टैग दिया है ?

Ans. – पंजाब.

Q.18 – पाकिस्तान की पहली महिला ‘लेफ्टिनेंट’ कौन है ?

Ans. – निगार जौहर.

Q.19 – क्रिकेटर ‘ऋषभ पंत’ किस राज्य के ब्राण्ड एम्बेसडर है ?

Ans. – उत्तराखण्ड.

Q.20 – नवीन रोजगार छतरी योजना की शुरुवात किस राज्य नि की है ?

Ans . उत्तर-प्रदेश.

Q.21 – ‘भारतीय राष्ट्रीय किसान दिवस’ कब मनाया जाता है ?

Ans. – 23 दिसम्बर.

Q.24 – ICC पुरुष क्रिकेट समिति के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त किये गए है ?

Ans – सौरव गांगुली.

करेंट अफेयर्स इन हिंदी 

Q.25 – ओडिशा का सबसे लम्बा पुल कौन सा है ?

Ans. – टी-सेतू (कटक)

Q.26 – ICC Under-19 क्रिकेट विश्वकप 2022 कहाँ हो रहा है ?

Ans. – वेस्टइंडीज.

Q.27 –  बैंको के बीच डिजिटल भुगतान में किस बैंक ने शीर्ष स्थान हासिल किया है ?

Ans. – बैंक ऑफ़ बडौदा (BOB)

Q.28 – एशियन चैम्पियंस ट्राफी ( हाकी ) में भारत ने किसको हराकर कांस्य पदक जीता है ?

Ans. – पकिस्तान. 

Q.29 – “सुशासन दिवस” कब मनाया जाता भाई ?

Ans. – 25 दिसम्बर.

Q.30 – “जोन डीडीयन” का निधन हुआ है वे कौन थी ?

Ans. – लेखक.

Q.31 – किसने ‘ट्राईफेड वन धन क्रानिकल’ लांच किया है ?

Ans. – अर्जुन मुंडा. 

Q.32 – किस पेमेंट बैंक ने मनीग्राम के साथ साझेदारी की है ?

Ans – Paytm पेमेंट बैंक.

Q.33 – इण्डिया में यामाहा मोटर के नए अध्यक्ष कौन बने है ?

Ans. – ई चिहान.

Q.34  – पंजाब कैबिनेट ने ‘गीता शोध संस्थान’ की स्थापना को किस जगह मंजूरी दी है ?

Ans. – पटियाला.

Q.35 – ‘भारत दर्शन पार्क’ का उदघाटन किसने किया है ? और यह कहाँ स्थित है ?

Ans. – अमित शाह (गृहमंत्री), दिल्ली में.

Q.36 – मुंबई प्रेस में ” जर्नलिस्ट ऑफ़ द ईयर ” का सम्मान किसे मिला है ?

Ans. – दानिश सिद्दीकी.

Q.37 – मदर टेरसा मेमोरियल अवार्ड किसने जीता है ?

Ans. – अनिल प्रकाश जोशी.

Q.38 – IPL में ‘ सनराइजर्स हैदराबाद ‘ टीम के बल्लेबाजी कोच किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. – ब्रायन लारा.

करेंट अफेयर्स 

Q.39 – भारतीय नौसेना जहाज को 32 साल बाद सेवा से हटा दिया गया, उसका नाम क्या था ?

Ans. – INS खुखरी.

Q.40 – ‘साऊथ अफ्रीकन ऑफ़ द इयर्स ‘ का प्रतिष्ठित अवार्ड किसे मिला है ?

Ans. – डॉ इम्तियाज सुलेमान.

Q.41 – ‘जोग जलप्रपात’ कहाँ पर स्थित है ?

Ans. – कर्नाटक.

Q.42 – भारत का एकमात्र गाँव जहाँ संस्कृत बोली जाती है ?

Ans. – मट्टूर गाँव ( कर्नाटक के शिमोंग जिले में )

Q.43 – हाल-फिलहाल में जारी ‘गुड गवर्नेंस इंडेक्स’ में कौन सा राज्य शीर्ष पर है ?

Ans. – गुजरात.

Q.44 – नीलकुरंजी के फूल कितने साल बाद और कहाँ खिले है ?

Ans. – 12 साल बाद, कर्नाटका.

Q.45 – ‘सुजलाम सुफलाम् जलसंचय अभियान’ कहाँ शुरू हुआ ?

Ans. – गुजरात.

Q.46 – मेडिकल और इंजीनियरिंग में लड़कियों के लिए 33% आरक्षण की घोषणा किस राज्य ने की है ?

Ans. – बिहार.

Q.47 – ‘के सेतुमाधवन’ का निधन हुआ वह किस क्षेत्र में कार्यरत थे ?

Ans. – फिल्म निर्माण.

Q.48 – हल्दी अनुसंधान की स्थापना कहाँ की जायेगी.

Ans – तमिलनाडु में.

Q.49 – भारत के साथ डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में आशय पत्र पर किस देश ने हस्ताक्षर किये है ?

Ans. – वियतनाम.

Q.50 – इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिबल का 7वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ. ?

Ans. – पणजी.

Q.51 – ‘चीफ ऑफ़ स्टाफ कमेटी’ के प्रमुख कौन बने है ?

Ans. – एम.एम.नरवने.

इसे भी पढ़े………

Top 75+ GK Current Affairs in hindi Question For All Exams. GK Question In hindi.

Nobel Prize winners list in 2021 : 2021 के नोबेल पुरस्कार की सूची.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *