हेल्लो दोस्तों नमस्कार स्वागत करता हूँ आईपीएल का इतिहास और रोचक Fact : IPL ka Itihas aur rochak Fact. के विषय में संपूर्ण जानकारी लेकर यहाँ हम आईपीएल के सभी Facts के बारे में जानेंगे.
ये तो आप सभी जानते है की आईपीएल सिर्फ भारत का नहीं बल्कि पुरे विश्व का लोकप्रिय खेल बन चूका है, और आगे भी आईपीएल की लोकप्रियता बढती ही जा रही है तो आइये हम आईपीएल का इतिहास और रोचक Fact : IPL ka Itihas aur rochak Fact. के मनोरंजक में शामिल होते है.
आईपीएल इतिहास : ( History of IPL )
आईपीएल जिसका पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग है जिसकी घोषणा BCCI ( भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) द्वारा 2007 में हुई और इसकी शुरुवात 2008 में ललित मोदी के अध्यक्षता में हुई जो उस समय BCCI के अध्यक्ष थे, आज ये लीग किसी परिचय का मोहताज नहीं है ये पूरे विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग बन चूका है. और सबसे ज्यादा पैसे का खर्च और कमाई इसी लीग में होती है.
IPL मैच का फार्मेट : ( Formate of IPL )
इस फार्मेट का मैच 20-20 ओवर का होता है. जिसमे कम से कम 5 बालर का प्रयोग करना होता है.इस फार्मेट में 8 टीम हिस्सा लेती है जिन्हें प्रत्येक टीम से 2-2 मैच खेलने पड़ते है.ऊपर की 4 टीम सेमीफाइनल में जाती है.
जहाँ पर पहली और दूसरी टीम और तीसरी और चौथी टीम आपस में फाइनल में पहुचने के लिए लड़ती है.जो ऊपर की दो टीम रहती है उन्हें एक ये फायदा रहता है की अगर वो सेमीफाइनल में हार जाती है तो उन्हें तीसरी और चौथी टीम के विजेता से लड़ने को मिलता है जिससे उन्हें फाइनल में पहुचने का 1 और मौका मिल जाता है.
इसीलिए सभी टीमें पहले और दुसरे स्थान पर रहना पसंद करती है.
आईपीएल में नीलामी की प्रक्रिया :
हर साल आईपीएल में खिलाडियों की नीलामी होती है और हर टीम के मालिक और कप्तान इसमें भाग लेते है. हर खिलाड़ी का एक बेस प्राइज पहले से तय होता है फिर उसी प्राइज से आगे बढ़कर या उसी प्राइज पे खिलाडियों को टीम द्वारा खरीदा जाता है जो फ्रेंचाईजी सबसे अधिक बोली लगाता है खिलाड़ी उसी टीम का हो जाता है.
खिलाडियों की रिटेन प्रक्रिया और कीमत :
किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा अपने अधिकतम 3 खिलाडियों को रिटेन करना होता है ये कोई जरुरी नहीं है अगर फ्रेंचाइजी चाहती है तो वो कर सकती है. ऐसे में सभी टीमें ओने प्रमुख 3 खिलाडियों को रिटेन करती है.
फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन किये गए खिलाड़ियों को उनकी कीमत देनी पड़ती है जिसकी कोई संख्या तय नहीं होती है तय होता है तो फ्रेंचाइजी की कीमत की उसे कुल कितने रुपये में अपनी पूरी टीम तैयार करनी है.
राईट टू मैच कार्ड : ( Right to match card )
यह प्रक्रिया तब अपने जाती है जब कोई टीम अपने किसी खिलाडी को रिटेन नहीं करती और उस खिलाड़ी को कोई दूसरी टीम खरीद लेती है तब उस पहली टीम को इस कार्ड के जरिये अधिकार रहता है की वो आक्सन के ख़त्म होने के बावजूद भी उस खिलाड़ी को अपनी टीम में दुबारा शामिल कर सकती है.
विजेता और उपविजेता राशि : ( Price money of winner and Runner up )
आईपीएल सीजन 13 से पहले विजेता टीम को 20 करोड़, उपविजेता टीम को 12.5 करोड़ तथा तीसरे और चौथे नंबर की टीम को 6.5 करोड़ मिलते थे.
लेकिन सीजन 13 से ये राशि घटा दी गयी है, विजेता को 10 करोड़, उपविजेता को 6.5 करोड़, तथा तीसरे और चौथे नंबर की टीम को 4.5 करोड़ रुपये ही मिलेंगे.
आईपीएल में दिये जानेवाले अवार्ड और इनाम राशि : ( IPL Awards )
आप सभी लोग ये जानते है होंगे और क्रिकेट लीग की तरह इसमें भी बहुत सारे इनाम और अवार्ड दिए जाते है जो निम्न प्रकार के है
ऑरेंज कैप : ( Orange Cap )
ये कैप उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो पूरे सीजन में सर्वाधिक रन बनाता है और अंत तक टॉप पर बना रहता है. उसे 10 लाख रुपये का चेक दिया जाता है.
पर्पल कैप : ( Purple Cap )
ये अवार्ड पूरे सीजन में जो गेदबाज सबसे अधिक विकेट लेता है उसको मिलता है जो 10 लाख रुपये का चेक दिया जाता है.
मैक्सिमम सिक्सेस : ( Maximum Sixes )
ये अवार्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिसने पूरे टूर्नामेंट के दौरान सर्वाधिक छक्के लगाया हो, इनाम मूल्य सबका एक ही रहता है 10 लाख रुपये.
फेयर प्ले अवार्ड : ( Fair Play award )
यह अवार्ड उस टीम को दिया जाता है जो खेल भावना को ध्यान में रखकर मैच खेलती है, इसका फैसला अम्पायर द्वारा होता है की किस टीम ने उनका सहयोग किया और खेल भावना का सम्मान किया.
एमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द इयर : (Emerging player of the year )
यह अवार्ड अंडर – 23 के प्लेयर को दिया जाता है जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन किया है.
आईपीएल की लोकप्रियता :
IPL की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि हर साल इसकी व्यूवरशिप में असीमित उछाल देखने को मिल रही है,आईपीएल सिर्फ भारत में नहीं लगभग पूरे विश्व में एक लोकप्रिय लीग बन चूका हैं जिसकी फैन फालोविंग लाखों नहीं करोड़ो में है.
आईपीएल दुनिया के सबसे महंगे खेलों में से एक है और ये दिन प्रतिदिन और महंगा और कमाई वाला लीग बनता जा रहा है.आईपीएल से भारत का कद विश्व में और ऊँचा हुआ है, सभी देश ये मानने लगे है की भारत में भी इस तरह की लीग सफल हो सकती है.आईपीएल की वजह से BCCI का कद और बढ़ा है.आईपीएल से देश और विदेश के तमाम खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है. इसने उनके कैरियर को और उचाई पर पहुचाने का काम किया है.
IPL फ्रेंचाइजी की कमाई :
जब हम लोग यह सुनते है की इस टीम ने उस खिलाड़ी को इतना करोड़ रूपया दिया या फिर इतने करोड़ रुपये वो अपने साड़ी टीम के रख रखाव पर खर्च कर रही है. तो हमारे दिमाग में एक बात आती है की आखिर उन सबकी कमाई कैसे होती है, तो आज मई उसी के बारे में बात करने वाला हूँ.
टिकेट के रूप में : ( Ticket )
हम सब यह जानते है की भारत में क्रिकेट एक खेल ही नहीं एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है, जहाँ पर दर्शक अपने टीम को अपने से ज्यादा सपोर्ट और प्यार करते है, उन्हें देखने और उन्हें सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम तक आते है और शायद ही ऐसा कोई मैच हो जिसमे स्टेडियम भरा न हो, यहाँ से फ्रेंचाइजी को टिकेट के रूप में पैसे मिलते है.
विज्ञापन के रूप में : ( Vigyaapan )
हम सब यह देखते है की खेलने वाले खिलाडियों से लेकर उनके स्टाफ तक के कपडे, हेलमेट, बैट इत्यादि पर किसी न किसी कंपनी का लोगो लगा रहता है, नामी गिरामी कंपनिया इन विज्ञापनों पर करोड़ो रुपये खर्च करती है अपनी पब्लिसिटी के लिए, और स्पान्सरशिप के जरिये भी बहुत कमी होती है जिसमे स्पांसरशिप का 20-30 फ़ीसदी हिस्सा होता है.
ब्राडकास्ट के रूप में : ( Broadcast )
अब सभी लोग तो स्टेडियम जा नहीं सकते है, इसलिए तमाम चैनल जो है उनसे इस लीग का लाइव प्रसारण करने के पैसे देते है, इससे भी बड़ी कमाई होती है,आप ये समझ लीजिये की कुल टीमों के कमाई का 60-70 फ़ीसदी हिस्सा ब्राडकास्ट से आता है, अभी 2018-2022 तक की मीडिया राइट स्टार इंडिया के पास है.
खेल सामग्री के रूप में :
हम सब अपने-अपने फेबरेट टीम के कपडे पहनन चाहते है, उसी तरह की हेलमेट, पैड, जूता इत्यादि सामग्री खरीदना चाहते है इससे भी बहुत तगड़ी कमाई होती है.
ब्रांड के रूप में : ( Brand )
हम सब ये जानते है की कई स्टार खिलाड़ी किसी न किसी कंपनी के लिए ऐड करते हुए नजर आते है और बहुत साड़ी कंपनिया अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए बहुत ज्यादा रूपये खर्च करती है, जिससे उनके प्रोडक्ट की ब्रांडबैल्यू बढ़ सके, इस रूप में भी फ्रेंचाइजी की बहुत अच्छी कमाई होती है.
आईपीएल का विवाद : ( IPL ka Vivad )
एक तरफ आईपीएल की लोकप्रियता फैन्स के सर चढ़कर बोलती है तो दूसरी तरफ इसका विवादों से पुराना नाता रहा है, जिससे इसके छवि थोडा धूमिल हो जाती है,तो आइये जानते है आईपीएल के कुछ बड़े और महत्वपूर्ण विवादों से.
फिक्सिंग : ( Fixing )
ये आईपीएल के ऊपर लगा सबसे काला धब्बा है जो सर्फ एक्सेल से भी नहीं छूटने वाला है, यह विवाद साल 2013 के आईपीएल के दौरान लगा था जिसकी वजह से राजस्थान और चेन्नई जैसी टीम को 2-2 वर्ष का बैन झेलना पड़ा था, तो कई खिलाडियों पर भी बैन लगा था. ये आईपीएल इतिहास का काला दिन था.
शाहरुख़ खान : ( Shahrukh Khan )
इन जनाब का भी आईपीएल के विवादो के इतिहास में नाम है मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सुरक्षाकर्मी और वहां के स्टाफ से गाली-गलौज और हाथापाई का मामला 2012 के एक आईपीएल मैच के दौरान सामने आया था.
तब मुंबई क्रिकेट एसोसिएसन ने इनके ऊपर 5 साल का बैन लगा दिया था की ये आगामी पांच वर्ष तक वानखेड़े स्टेडियम में घुस नहीं सकते है, ऐसा ही विवाद इनके ऊपर जयपुर स्टेडियम में हुआ है वहां पर भी इनके ऊपर बैन लगा था.
पूनम पाण्डेय : ( Poonam pandey )
ये मोहतरमा तब सुर्ख़ियों में आई थी जब इन्होने भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने का वादा किया था लेकिन इन्होने अपनी ये हसरत आईपीएल में कोलकाता के एक मैच जीतने पर अपनी न्यूड फोटो को ट्विटर पर पोस्ट करके इन विवादों की लिस्ट को और आगे बढाने का काम किया.
वैसे तो और भी बहुत सारे विवाद समय-समय पर आईपीएल की रोचकता को कम करने और इसके आलोचकों की सहायता करते रहे है, लेकिन हम इसके बारे में ज्यादा बाते नहीं करेंगे क्योकि हमें किसी चीज की अच्छाई पर ज्यादा फोकस करना चाहिए न की उसकी बुराई पर. तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी आपको हमें जरुर बताये नीचे कमेन्ट करके और लाइक और शेयर करना न भूले हम इसी तरह से आपके लिए और भी रोचक जानकारियां लाते रहेंगे.
धन्यबाद, नमस्कार जय हिन्द
Pingback: KKR vs SRH TATA IPL 2024 - हिंदी लेख