IQOO  3 5G MOBILE PHONE : PRICE AND SPECIFICATIONS

IQOO  3 5G MOBILE PHONE : PRICE AND SPECIFICATIONS

IQOO  3 5G MOBILE PHONE : PRICE AND SPECIFICATIONS  मैं लेकर आ गया हूँ भारत के दुसरे 5G फ़ोन यानी IQOO 3 के बारे में इसने आज अपना नया फोन लांच किया है जोकि दो बैरियंट में है एक 4G और दूसरा 5G तो उसी के बारे में कुछ डिटेल्स मै दे रहा हूँ.

IQOO  3 5G MOBILE PHONE : PRICE AND SPECIFICATIONS
IQOO  3 5G MOBILE PHONE : PRICE AND SPECIFICATIONS
उससे पहले आप सब को भारत के पहले 5G फोन का नाम तो पता ही होगा अगर नही पता तो  बता दूँ वो है REALME का X50 PRO जो कल यानी 24 फ़रवरी को भारत में लांच हुआ है | उसके बारे में डिटेल में जानने के लिए एक ब्लॉग किया है मैंने जरुर पढियेगा |अगर आप हमारे पेज पर नए है तो लाइक,सब्सक्राइब,और शेयर जरुर करें | तो ज्यादा समय न लेते हुए चलिए शुरू करते है |

Product Description –

यह फोन आता है स्नैपड्रैगन के लेटेस्ट 865 प्रोसेसर जोकि बनाया गया है 7nm पर, जिसमे 8 जीबी का एलपीडीडीआर 5 रैम और एक क्वाड-कैमरा सेटअप 48MP + 13MP + 13MP + 2MP के साथ ,  

इस फोन में 16.36-cm (6.44) FHD + E3 सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ ।इस फोन में  एक  मॉन्स्टर टच बटन को स्पोर्ट करता है,जो इसे गेमिंग के शौकीनों के लिए परफेक्ट बनाता है।

Battery and Charger 

यह फ़ोन एक 55-W SUPER FlashCharge तकनीक के साथ आता है जो आपके फोन की बैटरी को केवल 15 मिनट में 50% तक चार्ज करता है । इसमे एक विशाल 4440 mAh की बैटरी लगी हुई है, जो आपको लगातार बिना चार्ज किये गेम खेलने, मूवी देखने और लंबे समयतक चलने की सुविधा देती है।

SECURITY –

इस फ़ोन के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की बदौलत आप अपने फोन को लगभग 0.29 सेकंड में सुरक्षित रूप से अनलॉक कर सकते हैं। और जब आपके फोन की स्क्रीन बंद हो तो, फोन को अनलॉक करने में लगभग 0.31 सेकंड का समय लगता हैं। इसमें फ़ास्ट फेस अनलोक की सुबिधा भी है जो लगभग उतना ही समय लेती है |

AI Quad Camera – 

इस फ़ोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप 48 एमपी मुख्य कैमरा, 13 एमपी टेलीफोटो, 20X ज़ूम के साथ, 13 एमपी वाइड-एंगल कैमरा और 2 एमपी बोकेह कैमरा की सुबिधा मिलती है जो आपको आसानी से सुंदर चित्र कैप्चर करने देता है। और सेल्फी लेने के लिए इसमें एक 16 MP का फ्रंट कैमरा है जो फ़ोन के कार्नर में है |

PRICE – इस फ़ोन की जो प्राइस है वो इसके सेगमेंट के हिसाब से है इसमें 3 केटेगरी है 
  1. 8+128 = 36990 ( यह एक 4G फ़ोन है
  2. 8+256 = 39990 ( यह एक 4G फ़ोन है )
  3. 12+256 = 44990 ( यह एक 5G फ़ोन है )

तो दोस्तों यह था इस फ़ोन के बारे में कुछ विशेष जानकारियां जो मैंने आपको दिया अब आप नीचे कमेन्ट करके बताये कैसा लगा आप सबको |और जाते-जाते एक बार फिर से कहना चाहूँगा की आप अगर इस पेज पर नए हो तो इसे सब्सक्राइब और लाइक करना बिलकुल न भूले |

जय हिन्द जय भारत  नमस्कार 

                                                                            🙏

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *