KKR vs SRH Tata IPL 2024

KKR vs SRH TATA IPL 2024

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आप सभी का दुनिया की सबसे बड़ी घरेलु सिरीज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में जहाँ आज हम आपको बतायंगे की IPL का दूसरा मैच किसके बीच कब और कहा खेला जाएगा, मैच कितने बजे से शुरू होगा और इसे आप कहाँ देख सकते है, तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी किये हुए |

KKR vs SRH TATA IPL 2024 ( कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद )

IPL 2024 का तीसरा मैच  कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) के बीच में 23 मार्च 2024 को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा जहाँ पर KKR के कप्तान श्रेयास अय्यर इस सीजन की शुरुवात अच्छे तरीके से करना चाहेंगे तो वही लगातार चौथे सीजन भी हैदरबाद अपना कप्तान चेंज कर रही है और इस बार इन्होने आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को अपना नेता चुना है जिन्होंने पिछले वर्ष आस्ट्रेलिया को ODI वर्ल्ड कप जितवाया है, अब देखना है की पिछली बार सबसे निचले पायदान पर रहने वाली हैदराबाद क्या कमाल कर पाती है.

KKR vs SRH Tata IPL 2024
KKR vs SRH Tata IPL 2024

कहा खेला जाएगा KKR vs SRH TATA IPL 2024 ?

KKR vs SRH का यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा यहाँ की पिच बल्लेबाजी के लिए एकदम अनुकूल पिच है यहाँ पर गेंद बल्ले पर बहुत तेज आती है यहाँ की उछाल भरी पिच पर तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है, 68000 के बैठने की क्षमता वाला यह स्टेडियम बहुत अच्छा और संतुलित पिच है | जहाँ पर अगर सयंम और समझदारी से बल्लेबाजी की जाय तो बल्लेबाजों के लिए यह पिच एक अच्छा वरदान साबित हो सकती है.

मैच कहाँ देखे ?

कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला आप JIO CINEMA और JIO TV पर फ्री में देख सकते है यह मुकाबला शाम को 3:30 बजे शुरू होगा तो आप भी तैयार हो जाइए दुनिया के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट का आनंद लेने के लिए वो भी फ्री में..

KKR की टीम IPL 2024 ?

श्रेयस अय्यर ( कप्तान ), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, नितीश राणा, रिंकू सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड. आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर,  केएस भरत, फिल साल्ट, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा. मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

SRH ( सनराईजर्स हैदराबाद ) की टीम IPL 2024 ?

पैट कमिंस (कप्तान) , एडेम मार्करम, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रेविस हेड, वानिंदु हसरंगा ,जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जे सुब्रमण्यम.

DREAM 11 FANTASY टीम KKR vs SRH TATA IPL 2024 ?

बल्लेबाज  रिंकू सिंह, शिखर धवन, मैथ्यू शॉर्ट,
गेंदबाज पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस 
आलराउंडर सुनील नारायण, मार्को यानसेन, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स
विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज़
कप्तान  शिखर धवन
उपकप्तान मार्को यानसेन

आईपीएल का पूरा इतिहास ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *