PBKS vs DC TATA IPL 2024, Playing XI, Pitch Report etc.

PBKS vs DC TATA IPL 2024, Playing XI, Pitch Report etc.

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आप सभी का दुनिया की सबसे बड़ी घरेलु सिरीज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में जहाँ आज हम आपको बतायंगे की IPL का दूसरा मैच किसके बीच कब और कहा खेला जाएगा, मैच कितने बजे से शुरू होगा और इसे आप कहाँ देख सकते है, तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी किये हुए |

PBKS vs DC TATA IPL 2024 ( किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल )

IPL 2024 का दूसरा मैच  किंग्स इलेवन पंजाब ( PBKS ) और दिल्ली कैपिटल ( DC ) के बीच में 23 मार्च 2024 को शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा जहाँ पर KXIP के कप्तान शिखर धवन इस सीजन की शुरुवात अच्छे तरीके से करना चाहेंगे तो वही भयानक एक्सीडेंट के बाद मौत से जंग जीत कर लौटे ऋषभ पन्त अपना दमदार प्रदर्शन करेंगे और अपनी टीम का मनोबल ऊपर ले जायेंगे|

PBKS vs DC TATA IPL 2024, Playing XI, Pitch Report etc.
PBKS vs DC TATA IPL 2024,

कहा खेला जाएगा PBKS vs DC TATA IPL 2024 ?

KXIP vs DC का यह मुकाबला पंजाब के मोहाली ( महाराजा यादविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर, मोहाली, पंजाब) क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा यहाँ की पिच बल्लेबाजी के लिए एकदम अनुकूल पिच है यहाँ पर गेंद बल्ले पर बहुत तेज आती है यहाँ की उछाल भरी पिच पर तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है, 38000 के बैठने की क्षमता वाला यह स्टेडियम बहुत अच्छा और संतुलित पिच है |.

मैच कहाँ देखे ?

डेल्ही कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब  के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला आप JIO CINEMA और JIO TV पर फ्री में देख सकते है यह मुकाबला शाम को 3:30 बजे शुरू होगा तो आप भी तैयार हो जाइए दुनिया के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट का आनंद लेने के लिए वो भी फ्री में..

DC ( डेल्ही कैपिटल  ) की टीम IPL 2024 ?

ऋषभ पंत ( कप्तान ), प्रवीण दुबे, डेविड वॉर्नर, विक्की ओस्तवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्त्जे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, लुंगी एनगिडी, ललित यादव, खलील अहमद, मिचेल मार्श, ईशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार, हैरी ब्रूक, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रशिक दर सलाम, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार , शाई होप , स्वास्तिक चिकारा.

PBKS ( किंग्स इलेवन पंजाब ) की टीम IPL 2024 ?

संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, अवेश खान, रोवमन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोल्हर कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नांद्रे बर्गर

DREAM 11 FANTASY टीम PBKS vs DC TATA IPL 2024 ?

यह टीम मैं जो बता रहा हूँ वो मेरे हिसाब से सही है आपको अगर उसमे कुछ बदलाव करना है तो आप अपने हिसाब से कर सकते है.

बल्लेबाज  डेविड वॉर्नर, जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल,
गेंदबाज नांद्रे बर्गर, कुलदीप यादव/एडम जम्पा, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद
आलराउंडर हैरी ब्रूक/ट्रिस्टन स्टब्स, शुभम दुबे
विकेटकीपर ऋषभ पंत, संजू सैमसन
कप्तान  हैरी ब्रूक
उपकप्तान युजवेंद्र चहल

IPL 2024 ka schedule 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *