RATION CARD LIST UP 2020-21 (FCS UP )

RATION CARD LIST UP 2020-21 (FCS UP):

RATION CARD LIST UP 2020-21 (FCS UP ) : CHECK NEW RATION CARD LIST UTTAR PRADESH. 

हेल्लो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आप सबका आज के लेख में हम जानेंगे की कैसे हम घर बैठे ही अपना नाम राशन कार्ड RATION CARD LIST UP 2020-21 (FCS UP ) :  में चेक कर सकते है, आज हम आपको इससे जुडी सारी जानकारी देने का प्रयास करेंगे.

RATION CARD LIST UP 2020-21 (FCS UP )
RATION CARD LIST UP 2020-21 (FCS UP )

 

 

राशन कार्ड  आजकल हर सरकारी कामों में लगता है और इसका उपयोग प्रदेश का हर नागरिक कर सकता है जो इसके योग्य है, तो अगर आपने अगर अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो उसे जरुर बनवा लें, क्योंकि ये आपके बहुत ही काम की चीज है.

तो दोस्तों आप सबको ये जरुर जानना चाहिए की हर साल नए राशन कार्ड की सूची उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रषद विभाग की website पर अपलोड की जाती है. जहाँ नए आवेदन किये हुए राशन कार्ड की जानकारी भी आप चेक कर सकते है. यह सरकार द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है जिससे हर कोई व्यक्ति आसानी से घर बैठे ही अपना नाम या फिर किसी रिश्तेदार का घर बैठे ही चेक कर सकता है. 

राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे चेक करें.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की website खाद्य एवं रषद विभाग या फिर fcs.up.gov.in पर जाना होगा. अभी website पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको महत्वपूर्ण लिंक में राशन कार्ड की पात्रता सूची में जाना होगा.

 

RATION CARD LIST UP 2020-21 (FCS UP )
RATION CARD LIST UP 2020-21 (FCS UP )

 

  • उसके बाद आपको उत्तर प्रदेश के सभी जिलो के नाम की लिस्ट आ जाएगी जिसमे से आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना होगा.
RATION CARD LIST UP 2020-21 (FCS UP )
RATION CARD LIST UP 2020-21 (FCS UP )
  • फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने जिले के नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र दो तरह के चार्ट दिखेंगे अगर आप ग्रामीण है तो ग्रामीण क्षेत्र में अपने तहसील को चुनिए, और अगर आप नगरीय क्षेत्र से आते है तो नगरीय क्षेत्र के तहसील को चुनिए.
RATION CARD LIST UP 2020-21 (FCS UP )
RATION CARD LIST UP 2020-21 (FCS UP )
  • उसके बाद उस तहसील क्षेत्र के सभी गाँव की सूची प्रदर्शित होगी, जिसमे से आपको अपने गाँव का चुनाव करके आप उसपे क्लिक कर देंगे.
RATION CARD LIST UP 2020-21 (FCS UP )
RATION CARD LIST UP 2020-21 (FCS UP )
  • फिर आपको अपने गाँव के कोटेदार या उचित दर की दूकान के संचालक का नाम और दूकान संख्या प्रदर्शित होगा, और उसके आगे पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय नामक दो कालम दिखेंगे जिसमे से आपको अपने कालम पर क्लिक करके उसमे अपना नाम या फिर राशन कार्ड संख्या ढूंढ सकते है.
RATION CARD LIST UP 2020-21 (FCS UP )
RATION CARD LIST UP 2020-21 (FCS UP )

इस तरह से आप अपना या किसी दुसरे व्यक्ति का नाम राशन कार्ड में खोज सकते है. जो की आप चुटकियों में घर बैठे ही देख सकते है, तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी हमें कमेन्ट करके जरुर बताएं.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *