Rohit Sharma रोहित शर्मा

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहें है | Rohit Sharma, popularly known as Hitman, is celebrating his 35th birthday today.

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहें है, पेश है उनके कैरियर से जुडी कुछ यादें.

रोहित शर्मा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे है, 30 अप्रैल 1987 को जन्मे हिटमैन के नाम से मशहूर Rohit Sharma एक ऐसे खतरनाक ओपनर बल्लेबाज है जो कभी भी किसी किसी मैच का पासा पलट सकते है. ये और बात है की उनकी कप्तानी वाली आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस इस बार 2022 में अपने सभी शुरुवाती 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. आइये आज उनके जन्मदिन के ख़ास मौके पर हम उन से जुडी कुछ ख़ास बातों के बारे में बताते है.

रोहित शर्मा तीन दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज ?

एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का सिलसिला सचिन तेंदुलकर ने शुरू किया था, जिसके बाद भारत के बिरेन्द्र सहवाग और रोहित शर्मा ने भी जड़ा है, लेकिन क्या आपको पता है की रोहित शर्मा ने एकदिवसीय मुकाबलें में सर्वाधिक 264 रनों की पारी खेली है और इसके साथ ही उनके नाम 3 एकदिवसीय दोहरा शतक ( 264, 209, 208 ) है. इनके अतरिक्त मार्टिन गुप्टिल, क्रिस गेल, फखर जमान  ने भी एकदिवसीय में दोहरा शतक लागने का कारनामा किया है.

सफलता के नशे में कैरियर बर्बाद कर ले रहे थे Rohit Sharma ?

2007 के T-20 विश्वकप में उन्होंने मेजबान के खिलाफ अर्धशतक लगाकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया, उस वर्ल्ड कप को जीतने के साथ ही टीम के सभी खिलाड़ी हीरो बन गए थे, ठीक उसके अगले वर्ष IPL का आयोजन पहली बार हुआ जहाँ उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें 3 करोड़ रुपये में खरीदा गया, उसके बाद वे इतने खुश थे की उन्होंने अपने लिए एक गाडी और बांद्रा में एक घर खरीदा.

रोहित को लगा की अब सफलता उनके कदम हमेशा चूमेगी, जिसके चक्कर में उन्होंने प्रैक्टिस को छोडकर दोस्तों के साथ घुमने और मौज मस्ती करने में लगे रहे, जिसका नुकसान यह हुआ की उन्हें 2011 के विश्वकप में जगह नहीं मिली, जिसके बाद उनकी आँखे खुली और उन्होंने जमकर अपनी बैटिंग पर ध्यान दिया, जिसका नतीजा आज सबके सामने है.

गेंदबाज बनने आये थे और एक विस्फोटक बल्लेबाज बन गए.

रोहित शर्मा शुरू से ही एक ऑफ़-स्पिनर गेंदबाज बनना चाहते थे, और इसी लिए वो गेंदबाजी पर अधिक ध्यान देते थे. लेकिन अपने स्कूल विवेकानंद में उन्होंने शानदार 140 रनों की पारी खेली जिसके चलते इनके कोच ने इन्हें अपने बैटिंग स्किल पर और ज्यादा फोकस करने को कहा और इन्हें टीम मध्यमक्रम में बतौर बल्लेबाज शामिल कर लिया गया. Rohit Sharma अपने गुरु और कोच दिनेश लाड की बात मानी और अपनी बैटिंग में ज्यादा सुधर किया जिसका फलस्वरूप आज हम क्रिकेट ग्राउंड पर देखते है.

रोहित शर्मा का क्रिकेट कैरियर ?

Play Match  Run Century Half-Century High Score Average
Test 43 3047 8 14 212 46.88
ODI 228 9283 29 44 264 48.6
T-20 122 3263 4 26 118 32.95
IPL 208 5513 1 40 109 31.60
First-Class 104 8033 25 34 309 54.64

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *