RR vs LSG Tata IPL 2024

RR vs LSG 2024 TATA IPL Match No 4

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आप सभी का दुनिया की सबसे बड़ी घरेलु सिरीज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में जहाँ आज हम आपको बतायंगे की IPL का दूसरा मैच किसके बीच कब और कहा खेला जाएगा, मैच कितने बजे से शुरू होगा और इसे आप कहाँ देख सकते है, तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी किये हुए |

RR vs LSG 2024 TATA IPL ( राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स )

IPL 2024 का 4th मैच  राजस्थान बनाम लखनऊ के बीच में 24 मार्च 2024 को शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा यह मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीम काफी तगड़ी मानी जा रही है, जहाँ लखनऊ की टीम माहिर है बड़े स्कोर खड़ा करने में तो वही राजस्थान की टीम भी रनों के मामलों में उनसे कही कम नहीं है, दोनों ही कप्तान चाहेंगे की वह अपना पहला मुकाबला जीतकर अपने सीजन की शुरुवात करें,

RR vs LSG 2024 TATA IPL
RR vs LSG 2024 TATA IPL

कहा खेला जाएगा RR vs LSG 2024 TATA IPL ( पिच रिपोर्ट )?

RR vs LSG का यह मुकाबला भारत की पिंक सिटी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा, यहाँ की पिच की ख़ास बात यह है की यहाँ पर खेले गए 50 आईपीएल मैचों में सिर्फ एक बार 200 रनों का आकंडा पार हुआ है और सिर्फ एक बल्लेबाज ने इस पिच पर शतक मारा है, यहाँ की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अनुकूल है लेकिन यहाँ पर अधिक मदद गेंदबाजी टीम को मिलती है, यहाँ का औसत स्कोर 160 है, यहाँ पर 30000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है.

RR vs LSG 2024 TATA IPL मैच कहाँ देखे ?

राजस्थान और लखनऊ के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला आप JIO CINEMA और JIO TV पर मोबाइल/डेस्फ्रीकटॉप/पीसी में फ्री देख सकते है यह मुकाबला शाम को 3:30 बजे शुरू होगा तो आप भी तैयार हो जाइए दुनिया के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट का आनंद लेने के लिए वो भी फ्री में..

Rajsthan Royals Team Squad 2024 ?

संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, अवेश खान, रोवमन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोल्हर कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नांद्रे बर्गर.

Lucknow Super Giants Team Squad 2024 ?

केएल राहुल ( कप्तान ), आयुष बदौनी, दीपक हुडा, रवि बिश्नोई, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मयंक यादव, मोहसिन खान, शिवम मावी, अशिन कुलकर्णी, अरशद खान, एम सिद्धार्थ, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, नवीन उल हक, मार्क वुड, डेविड विली,एश्टन टर्नर.

DREAM 11 FANTASY टीम KKR vs SRH TATA IPL 2024 ?

बल्लेबाज  जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, काइल मेयर्स
गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, मार्क वुड, अमित मिश्रा,युजवेंद्र चहल
आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, 
विकेटकीपर संजू सैमसन/क्विंटन डी कॉक
कप्तान  शिखर धवन
उपकप्तान मार्को यानसेन

TATA IPL 2024 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *