Samsung S20 : Price & Specification

Samsung S20 Price & Specification |

Table of Contents

Samsung S20 : Price & Specification

हेल्लो दोस्तो नमस्कार कैसे है आप लोग उम्मीद करता हूँ सब लोग ठीक होंगे, तो दोस्तो सैमसंग ने अपना एक नया फ़ोन लांच कर दिया है। जो कि 3 वैरियंट में है। हर एक वैरियंट की अपनी ही एक खासियत है। उन सबके Price और उन से जुड़ी ढेर सारी जानकारियों के लिए मुझे अलग से एक ब्लॉग बनाना पड़ेगा। सैमसंग के इस नए फ़ोन की तरफ बढ़ने से पहले अगर आप हमारे ब्लॉग पे नए है तो लाइक और सब्सक्राइब और कॉमेंट करना न भूले और अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के शेयर भी जरूर करे।

 

Samsung S20  Price & Specification
    Samsung S20 Price & Specification

 

तो दोस्तो हम लोग जिस फ़ोन की बात कर रहे है वो है सैमसंग का नया मोबाइल फ़ोन जिसका नाम है Samsung S20 हाँ दोस्तो उन्होंने इसके 3 अलग-अलग वैरियंट निकाले है जिनका नाम है S20, S20+, S20 Ultra. हम जिस फ़ोन के बारे में बात कर रहे है वो S20  है। तो ज्यादा देरी न करते हुए आइये हम इसके प्राइस और इसके फीचर्स के बारे में जानते है।

Display :

इस फ़ोन में हमे मिलता है एक 6.2 इंच ( 15.75 cm ) का 3200×1440 पिक्सेलस का Quad HD+ Dynamic Amoled डिस्प्ले जो आता है Infinity O Display और 120 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ में ।

Operating System & Processor Features :

यह फ़ोन काम करता है लेटेस्ट एंड्राइड V 10 पे जिसमे लगा है सैमसंग का अपना खुद का लेटेस्ट प्रोसेसर Exynos 990 Octa-Core प्रोसेसर के साथ जो बना है 8nm पे जो रन करता है 2.73 ghz clock speed पर । तो परफॉर्मेंस बहुत ही तगड़ा होने वाला है।

Memory Storage & Features :

इसमे लगा है 128 GB की इंटरनल स्टोरेज और 8 GB की रैम जो कि बेस्ड है LPDDR 5 पर।

Camera Features :

इस फ़ोन में हमे ड्यूल LED फ़्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सेल F 2.0, 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12 MP का टेली फ़ोटो कैमरा सेटअप जिसमे आप 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और इसमें आपको मिलता है 30X का ज़ूम जिसे सैमसंग ने स्पेस ज़ूम का नाम दिया है। और इसमे लगा है 10MP का सेल्फी कैमरा जिससे आप खूबसूरत सेल्फी क्लिक कर सकते है।
Connectivity & Sensors :

यह एक 4G फ़ोन है और इसमें ब्लूटूथ V 5.0 लगा है । इसमें बहुत सारे सेंसर लगे है जैसे – Ultrasonic Finger print sensor जो कि बहुत तेजी से आपके फ़ोन को अनलॉक करता है।

Battery :

 इसमे आपको मिलता है 4000 MAH की lithium-ion की बड़ी बैटरी जो फ़ास्ट चार्जर के सपोर्ट के साथ आता है।
Price :

तो दोस्तो अब हम आते है इसके प्राइस पर वैसे दोस्तो इसका एक ही वैरियंट 8+128 GB है उसकी प्राइस जो है वो है 66999 रुपये है ।
वैसे अब आप सब कॉमेंट करके बताये की क्या ये फ़ोन अपने इस फीचर्स के साथ में इसकी प्राइस सही है।


चलिए दोस्तो कैसी लगी ये जानकारी कृपया कमेंट करके हमे बताये और अगर हमारे ब्लॉग को अब तक सब्सक्राइब नही किया है तो कृपया लाइक करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यबाद

नमस्कार।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *