( Sarvnaam Kise Kahte Hai ) सर्वनाम किसे कहते है परिभाषा सहित उदहारण सर्वनाम के भेद

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर से हिंदी व्याकरण के एक और पाठ में आज हम जानेंगे की सर्वनाम किसे कहते है ( Sarvnaam Kise Kahte Hai )इसकी परिभाषा क्या है, और सर्वनाम के कितने भेद है, आज मैं आपको इतने अच्छे तरीके से बताऊंगा की आप को अपने पूरे जीवनकाल में यह नहीं भूलेगा, तो बिना किसी देरी के शुरू करते है आज का टॉपिक. 
Sarvnaam Kise Kahte Hai
Sarvnaam Kise Kahte Hai

Table of Contents

सर्वनाम किसे कहते है  ( Sarvnaam Kise Kahte Hai ) ?

संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते है, आसान भाषा में हम यह समझते है की संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होकर उस वाक्य की शोभा बढाने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते है.
उदाहरणार्थ –
मनोज क्रिकेट खेलता है, मनोज के पास बहुत सुन्दर बैट है, मनोज बहुत बढ़िया क्रिकेट खेलता है.
उपर्युक्त वाक्य में मनोज संज्ञा है, लेकिन हर वाक्य मनोज ( संज्ञा ) कहकर संबोधित करना थोडा अटपटा लगता है, तो उसी गड़बड़ी को सही करने के लिए संज्ञा के स्थान पर सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है. 
उदाहरणार्थ – 
 
मनोज क्रिकेट खेलता है.
उसके पास बहुत सुन्दर बैट है.
वह बहुत अच्छा क्रिकेट खेलता है.
 
उपर्युक्त वाक्यों में ‘वह’ और ‘उसके’दोनों का प्रयोग संज्ञा ( मनोज ) की जगह पर हुआ है और उसकी सुन्दरता पहले से कही अधिक बढ़ गयी है. 

हिंदी व्याकरण में सर्वनामों की संख्या कितनी है ?

हिंदी व्याकरण में सर्वनामों की संख्या 11 है, और वो निम्न प्रकार से है – 
मैं, तू, वह, आप, यह, कोई, सो, जो, कौन, क्या और कुछ ये सभी मौलिक सर्वनाम के अंतर्गत आते है.

सर्वनाम के कितने भेद ( प्रकार ) है ?

सर्वनाम के कुल 6 भेद होते है, आज हम इनके परिभाषा के बारें में उदहारण सहित बताएँगे   
  1. पुरुषवाचक सर्वनाम ( Personal Pronoun )

  2. निजवाचक सर्वनाम ( Reflexive Pronoun )

  3. निश्चयवाचक सर्वनाम ( Demonstrative Pronoun )

  4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम ( Indefinite Pronoun )

  5. प्रश्नवाचक सर्वनाम ( Interrogative Pronoun )

  6. संबंधवाचक सर्वनाम ( Relative Pronoun )

तो चलिए एक-एक करके इन सभी के बारें में जानते है.

पुरुषवाचक सर्वनाम ( Personal Pronoun ) : यह सर्वनाम में स्त्री और पुरुष दोनों प्रकार की संज्ञाओं के लिए प्रयुक्त होता है, इसके अंतर्गत आज, यह, वह, मैं, तू जैसे शब्द आते है तो उसे हम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है.

नोट – सर्वनाम का अपना कोई लिंग निर्धारण नहीं होता है, इसका निर्धारण क्रियापद के द्वारा होता है.
 
उदहारण –           
मैं आज दिल्ली जाऊंगा. ( पु. )
मैं आज दिल्ली जाउंगी. ( स्त्री. ) 
आप आम खाना पसंद करेंगे. ( पु. )
वह अमरुद खाएगी ( स्त्री. )
 
उपर्युक्त वाक्यों में लिंग का निर्धारण उसके क्रिया के अनुरूप हो रहा है. पुरुषवाचक सर्वनाम के 3  भाग होते है.

उत्तम पुरुष सर्वनाम ( First Person Pronoun ) : जिस वाक्य में वक्ता स्वयं को इंगित करके अपनी बात कहता है, उसे हम उत्तम पुरुष कहते है, इसमें मेरा, मेरी, मैं, मुझे इत्यादि शब्द आते है.

उदाहरणार्थ –             

मुझे काम करना है.
मैं आज मैच खेलने जाऊंगा.
 
उपर्युक्त दोनों वाक्यों में वक्ता स्वयं को मैं और मुझे के माध्यम से इंगित कर रहा है, अतः यहाँ पर उत्तम पुरुष सर्वनाम होगा.

मध्यम पुरुष सर्वनाम ( Second  Person Pronoun ) : इस सर्वनाम में वक्ता अपने सामने वाले को इंगित करके अपनी बात कहता है, इसे हम श्रोता भी कहते है, इसमें तू, आप, तुम, शब्द आते है.

उदाहरणार्थ –  
                   
आप बहुत सुन्दर हो.
तुम क्यों परेशान हो.
 
उपर्युक्त दोनों वाक्यों में वक्ता अपने सामने वाले श्रोता को आप और तुम के माध्यम से इंगित कर रहा है, इसलिए यहाँ मध्यम पुरुष सर्वनाम होगा.

अन्य पुरुष सर्वनाम ( Third Person Pronoun ) : इस सर्वनाम में वक्ता श्रोता से किसी अन्य के बारें कहता है, इसमें वह, उस, उन, इत्यादि शब्दों का प्रयोग होता है.

उदाहरणार्थ –      

मैंने आपसे कहा था उस व्यक्ति से दूर रहिएगा.

उस व्यक्ति की मानसिक हालत ठीक नही है.

उपर्युक्त वाक्यों में वक्ता श्रोता से उस तीसरे व्यक्ति के बारे बात कर रहा है, ऐसे शब्दों में अन्य पुरुष सर्वनाम होता है.

निजवाचक सर्वनाम ( Reflexive Pronoun ) : इस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता स्वयं के बारे में बात करने के लिए करता है. इसमें खुद, स्वयं, आप इत्यादि आते शब्द आते है.

उदाहरणार्थ –                 

मैं ये स्वयं कर लूँगा.

मैं खुद ही चला जाऊंगा.

उपर्युक्त दोनों वाक्यों में वक्ता स्वयं के विषय में बात कर रहा है, इसलिए यहाँ निजवाचक सर्वनाम है.

लेकिन अगर वाक्य में आप का प्रयोग हो तो,

जैसे

   मैं आप खा लूँगा 

उपर्युक्त वाक्य में वक्ता स्वयं के बारें में बात कर रहा है, लेकिन इसमें आप शब्द जुड़ने से यह पुरुष वाचक सर्वनाम के अंतर्गत आएगा. क्योंकि आप पुरुषवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आता है.

निश्चयवाचक सर्वनाम ( Demonstrative Pronoun ) : यह सर्वनाम में किसी वस्तु, व्यक्ति, पदार्थ की निश्चितिता को प्रकट करता है. इसमें यह और वह शब्दों का प्रयोग होता है.

उदाहरणार्थ –              

वह एक गाय है.

यह एक विलायती कुत्ता है.

उपर्युक्त दोनों वाक्यों में गाय और कुत्ता निश्चित है, इसलिए यहाँ पर निश्चयवाचक सर्वनाम होगा, लेकिन यह और वह का प्रयोग पुरुषवाचक सर्वनाम के लिए भी होता है, तो यहाँ पर हम कह सकते है की जहाँ जैसा इसका उपयोग रहेगा वहां पर वो सर्वनाम रहेगा. 

जैसे –                         

वह चल सकता है.

यह कौन सा जानवर है.

उपर्युक्त दोनों वाक्यों दोनों चीजे निश्चित नही है अतः यहाँ पर पुरुष वाचक सर्वनाम होगा.

अनिश्चयवाचक सर्वनाम ( Indefinite Pronoun ) : इस सर्वनाम में कोई चीज निश्चित नहीं होती है, जैसा इसके नाम से ही प्रतीत हो रहा है. इसमें कोई और कुछ जैसे शब्दों का प्रयोग होता है.

उदाहरणार्थ –            

लगता है कोई आया है.

शायद कुछ जल रहा है. 

उपर्युक्त दोनों वाक्यों में कुछ भी निश्चित नहीं हो रहा है, इसलिए यहाँ पर अनिश्चयवाचक सर्वनाम होगा.

प्रश्नवाचक सर्वनाम ( Interrogative Pronoun ) : इस सर्वनाम वाक्यों से प्रश्नात्मक शब्दों का बोध होता है, इसमें कौन ( सजीव ) और क्या ( निर्जीव ) के लिए प्रयुक्त होता है.

उदाहरणार्थ –          

जरा देखना दरवाजे पर कौन आया है.

उसने क्या किया है.

उपर्युक्त दोनों वाक्यों में में सजीव और निर्जीव दोनों चीजो का बोध हो रहा है, इसलिए यहाँ पर प्रश्नवाचक सर्वनाम होगा.

सम्बन्धवाचक सर्वनाम ( Relative Pronoun ) : इस सर्वनाम एक शब्द दूसरे शब्द से या एक वाक्य दूसरे वाक्य से सम्बन्ध को बताता है, इसमें जो और सो जैसे शब्दों का प्रयोग होता है.

उदाहरणार्थ –         

जो जागेगा सो पावेगा, जो सोयेगा सो खोएगा 

उपर्युक्त वाक्य में जो और सो का प्रयोग एक दूसरे से सम्बंध स्थापित करने के लिए किया गया है, इस प्रकार के वाक्यों में सम्बन्धवाचक सर्वनाम होता है.

तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारे द्वारा सर्वनाम किसे कहते है ( Sarvnaam Kise Kahte Hai )के बारे में दी गयी  जानकारी निचे कमेन्ट करके हमें जरुर बताये, ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें.

धन्यबाद 

1 thought on “( Sarvnaam Kise Kahte Hai ) सर्वनाम किसे कहते है परिभाषा सहित उदहारण सर्वनाम के भेद”

  1. Pingback: संज्ञा किसे कहते है प्रकार और संज्ञा की परिभाषा ( SANGYA KISE KAHTE HAI ? ) 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *