Top-10 उज्जैन

Top-10 उज्जैन में घुमने की जगह Ujjain mein ghumne ki jagah

Top-10 उज्जैन में घुमने की जगह Ujjain mein ghumne ki jagah ?

महाकाल की इस पवन नगरी में आपका स्वागत है अगर आप उज्आजैन जाना चाहते है और सोच रहे है की हम उज्जजैन में कहाँ – कहाँ घूम सकते है, और क्या – क्या देख सकते है|  हम आपको मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बारे में बताएँगे और बताएँगे की आप उज्जैन में कहा-कहा और क्या क्या घूम सकते है. तो चलिए जानते है उज्जैन के top-10 जगहों के बारें में.

1. महाकाल मंदिर : ( Mahakal Mandir )

आप उज्जैन पहुँच चुके है तो सबसे पहला काम क्या करना है आपको की महाकाल का दर्शन करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, और अगर दर्शन भस्म-आरती में हो तो ओह्ह्हो क्या बात है आप अपने आप को स्वर्ग में पाओगे, इतना जीवंत और अद्भुत आरती आपने कही नहीं देखी होगी आप उस आरती में खुद को खोया हुआ पाओगे लेकिन भस्म आरती देखने के लिए आपको ऑनलाइन 24 घंटे पहले टिकेट बुक करनी पड़ती है या फिर आप मंदिर के बगल में स्थित मंदिर के ट्रस्ट से टिकेट बुक करके इस अलौकिक आरती का आनंद ले सकते है.

2 . भारत माता मंदिर ( Bharat Mata Mandir )

महाकाल के दर्शन करने के पश्चात उन्ही के मंदिर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित भारत माता का मंदिर है जिसका दर्शन करके आप अपने देश को और जान पाओगे वहां अपने देश भारत का अखंड नक्शा देख सकते है. आप वहां पर आधे घंटे बैठकर उसका आनंद लीजिये और वहां पर फ्होतो और सेल्फी खींचिए.

3 . महाकाल कारीडोर (mahakal coridor ) :

भारत माता मंदिर दर्शन के पश्चात आप महाकाल कॉरिडोर का लुत्फ़ उठा सकते है यह कॉरिडोर काशी विश्वनाथ ( बनारस) में स्थित कॉरिडोर से 4 गुना बड़ा है और यहाँ पर भारत के संस्कृति और ऋषि परम्परा का अनोखा मिश्रण है यहाँ पर भगवान शिव के तांडव नृत्य के मूर्ति, शिव और सती के विवाह की अद्भुत मूर्ति है और तमाम तरह की मूर्ति और ऋषि मुनियों की मूर्तियों को देख और महसूस कर सकते हैं |

4. भरथरी गुफा: ( Bharthari Cave )

महाकाल कारीडोर के अपने अनुभव को लेकर आप चले जाइए भरथरी गुफा घुमने जहाँ पर प्राचीन उज्जैन के राजा भरथरी अपनी रानी पिंगला से मिले दुःख और पीड़ा से अपने राज्यपाट को विक्रमादित्य को सौप कर वैराग्य रूप धारण करके उसी गुफा में 12 वर्ष तक तपस्या की, आपको उस गुफा के दर्शन और उसके अन्दर जाकर उसमे घुमने जरुर जाना चाहिए.

5. संदीपनी आश्रम : ( Sandipani Ashram )

भरथरी गुफा को घुमने के पश्चात आप जाइए महर्षि संदीपनी के आश्रम में जहाँ पर भगवान श्रीकृष्ण, बलराम और सुदामा ने शिक्षा ग्रहण की थी यहाँ पर लगे चित्रों और मूर्तियों के माध्यम से आप और भी अच्छे से वहां के बारे में जान पायेंगे और अपने आपको बहुत ही धन्य महसूस करेंगे |

Top-10 उज्जैन

6. मंगलनाथ मंदिर : (Mangalnaath Temple)

संदीपनी आश्रम को घूमकर और भगवान श्रीकृष्ण से मुलाकात कर आप सीधे निकल जाइए मंगलनाथ मंदिर जोकि भगवान शंकर को समर्पित एक भव्य और सुन्दर मंदिर है यहाँ पर आप घोड़े की सवारी भी कर सकते है और सेल्फी वैगैरा खींच सकते है, मंगलनाथ में पूजा अर्चना करने के पश्चात आप चले जाइए 

7. चौबीस खम्भा मंदिर : ( Chaubis Khambha Mandir ) 

महाराजा विक्रमादित्य के द्वारा बनवाया गया यह मंदिर छोटी माता और बड़ी माता के नाम से भी समर्पित है 24 खम्भा नाम पड़ा वहां के मंदिर में लगे चौबीस स्तम्भ के द्वारा नवरात्री के समय इस मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ होती है और लोग यहाँ महालया और महामाया देवी से अपनी मनोकामना पूरी करने की कामना लेकर आते है.

8. काल भैरव मंदिर : ( Kaal Bhairav Mandir ) 

चौबीस खम्भा मंदिर में दर्शन करने के पश्चात आप चले जाइए काल भैरव मंदिर जहाँ पर प्रार्थना करने से आपकी हर मनोकामना जरुरी पूरी होती है, यहाँ पर भक्तों की भीड़ हमेशा रहती है, यहाँ पर मदिरा को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है, इस शहर और के बारे में और यहाँ के कल्चर के बारे में जानने के लिए आपको यहाँ जरुर आना चाहिए.

9. गढ़कालिका मंदिर : ( Gadhkalika Mandir )

काल भैरव में प्रसाद चढाने के पश्चात आप आ जाइये माँ काली के सबसे सिद्ध मंदिर गढ़कालिका मंदिर यहाँ पर माँ कालिका का दर्शन करने से आपकी मनोकामना जरुर पूरी होती है, यही पर कालिदास को ज्ञान प्राप्त हुआ था जिसके बाद वो एक महामूर्ख से एक महाज्ञानी के रूप में उभरे.

10. बड़े गणेश मंदिर या चिंतामणि गणेश मंदिर : ( Ganesh Mandir )

माँ गढ़ कालिका का दर्शन करने के पश्चात आप आ जाइये भगवान गणेश को समर्पित एक बहुत ही सुन्दर मंदिर है जहाँ पर आप दर्शन करने के पश्चात खुद को धन्य महसूस करेंगे मेरी माने तो यहाँ पर आप कुछ देर बैठकर जरुर उस दैवीय शक्ति को महसूस करें. अगर आप यहाँ पर रात रुकने का प्लान कर रहे है तो आप जरुर शाम को शिप्रा नदी पर माँ गंगा की आरती जरुर देखे.

इन सबके आलावा और भी बहुत सी जगह है जहाँ आप घूमना पसंद करेंगे जैसे – जंतर-मंतर, कालियादेह पैलेस, हरिसिद्धी मंदिर, इस्कान मंदिर, कालिदास मंदिर इत्यादि जगह आप घूम सकते है और अपने इस ट्रिप को अच्छे से एन्जॉय कर सकते है. तो ये थे हमारे द्वारा बताये गए Top-10 उज्जैन के घुमने की जगह अगर कुछ गलती हो तो उसके लिए क्षमा बाकी मिलते है आपसे अपने अगले ब्लॉग में. 

और पढ़े………

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *