Top 75+ GK Current Affairs in hindi Question For All Exams. GK Question In hindi.
हेल्लो दोस्तों आज हम आपको GK Current Affairs in hindi से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न बताएँगे जो आपके आने वाले Exams और प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, तो आइये बिना किसी देरी के शुरू करते है.
Q. 1 – फेसबुक कंपनी का नया नाम क्या है ?
Ans. – META .
Q. 2 – Horizone Workrooms नामक App किस कंपनी का है ?
Ans – Facebook ( META ).
Q. 3 – चेन्नई पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के नए MD कौन नियुक्त किये गए है ?
Ans. – अरविन्द कुमार.
Q. 4 – सिख रेजिमेंट का स्थापना दिवस कब है ?
Ans. – 28 अगस्त.
Q. 5 – टोक्यो पैरोलाम्पिक में हाई जम्प में निषाद कुमार ने कौन सा पदक जीता है ?
Ans. – रजत पदक.
Q. 6 – हाल ही में उत्तर-प्रदेश की सरकार ने कौन से खेल को वर्ष 2032 तक गोद लिया है ?
Ans. – भारतीय कुश्ती.
Q. 7 – विश्व में सबसे ऊचाई पर स्थित सिनेमा घर कहाँ पर है ?
Ans – लद्दाख.
Q. 8 – ‘बैटलफील्ड’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans – फ्रेडरिक ओवरडिक.
Q. 9 – अयोध्या में ” रामायण कानक्लेव ” का उद्घाटन किसने किया ?
Ans. – भारत के वर्तमान राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद.
Q. 10 – SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार एशिया में सर्वाधिक हथियार आयातक देश कौन सा बना है ?
Ans. – भारत.
Q. 11 – अंतर्राष्ट्रीय संसद दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. – 30 जून.
Q. 12 – टोक्यो ओलम्पिक खेलों के तैराकी स्पर्धा में क्वालीफाई करने वाले प्रथम भारतीय कौन है ?
Ans. – साजन प्रकाश.
Q. 13 – विश्व बैंक के द्वारा भारत के किस राज्य को प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ लड़ने के लिए 125 मिलियन डालर की मदद की है ?
Ans. – केरल.
Q. 14 – IFUNA ( Indian Federation of United Nations Associations ) के नए चैयरमैन कौन है ?
Ans. – शंभू नाथ.
Q. 15 – डोप प्रतिबन्ध पाने वाली पहली महिला क्रिकेटर का नाम क्या है.
Ans – अंशुला राव.
Top 75+ GK Current Affairs in hindi Question For All Exams. GK Question In hindi.
Q. 16 – T-20 विश्व कप का आयोजन भारत के बजाय किस देश में किया जाएगा ?
Ans. – UAE ( United Arab Emirate ).
Q. 17 – किस देश में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जल विद्युत बाँध बनाया गया है ?
Ans. – चीन.
Q. 18 – इमेनुअल कैरेरा को स्पेनिश के कौन से पुरस्कार से नवाजा गया है ?
Ans. – स्पेनिश प्रिशिस ऑफ़ आसतुरियस लिटरेचर अवार्ड.
Q . 19 – विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. – 20 जून को.
GK Current Affairs in hindi For All Exams
Q 20 – गूगल पे ने किस बैंक के साथ कार्ड टोकने नाईजेशन लांच किया है.
Ans. – SBI ( State Bank Of India ).
Q. 21 – किस देश के सेना प्रमुख चार दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे है ?
Ans. – नेपाल के सेना प्रमुख.
Q. 22 – कोनेरू रामकृष्ण राव जिनका हाल ही में निधन हुआ है वो कौन थे ?
Ans. – मनोवैज्ञानिक थे.
Q. 23 – भारत का 72वें शतरंज के ग्रैंडमास्टर कौन बना है ?
Ans. – मित्रभा गुहा ( इनसे पहले संकल्प गुप्ता ).
Q. 24 – ‘ एन इकोनामिस्ट एट होम एंड एब्राड : ए पर्सनल जर्नी ‘ पुस्तक के लेखक कौन है ?
Ans. – शंकर भट्टाचार्य.
Q. 25 – PTC ( Power Trading Corporation of India Limited ) इन्डिया के नए CMD कौन बने है ?
Ans. – राजीव कुमार मिश्रा.
Q. 26 – भारत का पहला अंगदाता स्मारक कहाँ है ?
Ans. – जयपुर ( राजस्थान ) में.
Q. 27 – 100% टीकाकरण करने वाला जिला प्रतापगढ़ किस राज्य में है ?
Ans. – राजस्थान.
Q. 28 – राजस्थान का कौन सा जिला 100% टीकाकरण कर चुका है ?
Ans. – प्रतापगढ़.
Q. 29 – इन्फ्लेटेबल मिसाइल डीटेक्सन सिस्टम का परिक्षण किस देश ने किया है ?
Ans. – इजराइल.
Q. 30 – काशी से 100 वर्ष पहले चोरी हुई अन्नपूर्णा की मूर्ति किस देश से वापस लायी जा रही है ?
Ans. – कनाडा.
Q. 31 – तारक सिन्हा का निधन हुआ है वो कौन थे.
Ans. – क्रिकेट कोच.
GK Question In hindi.
Q. 32 – साईनोफ़ार्म वैक्सीन किस देश के द्वारा बनाई गयी है ?
Ans. – चीन.
Q. 33 – अंतर्राष्ट्रीय बीज सम्मलेन 2021 का आयोजन कहाँ पर हुआ है ?
Ans. – रोम.
Q. 34 – नेल्सन मंडेला शांति पुरस्कार 2021 किसको मिला है ?
Ans. – अजय शर्मा.
Q. 35 – हिलेरी चार्ल्सवर्थ को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के लिए चुना गया है वो किस देश की न्यायाधीश थी ?
Ans. – आस्ट्रेलिया.
Q. 36 – ICC द्वारा जारी T-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में कौन खिलाड़ी शीर्ष पर है ?
Ans. – बाबर आजम ( पाकिस्तान ).
Q. 37 – “अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस” कब मनाया जाता है ?
Ans. – 25 अक्टूबर.
Q. 38 – शिनजियान-21 नामक उपग्रह किस देश का है ? जिसका अभी हाल ही में सफलता पूर्वक प्रक्षेपण किया गया है ?
Ans. – चीन.
Q. 39 – ई-कचरे का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ?
Ans. – चीन.
Top 75+ GK Question For All Exams.
Q. 40 – कहाँ की पुलिस ने “साथ साथ अब और भी पास” पहल की शुरुवात की है ?
Ans. – हैदराबाद.
Q. 41 – “राइटिंग फार माय लाइफ” किस लेखक का संकलन है ?
Ans. – रस्किन बांड.
Q. 42 – जलवायु परिवर्तन को राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दा किस देश ने घोषित किया ?
Ans. – इजराइल.
Q. 43 – वर्ष 2021 में किसे दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
Ans. – रजनीकांत.
Q. 44 – अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. – 11 अक्टूबर को.
Q. 45 – दापोरिजो ब्रिज ( Daporijo Bridge ) कहाँ पर है ?
Ans. – अरुणांचल प्रदेश.
Q. 46 – मिशन 100 दिन क्या है ?
Ans. – त्योहारों में covid-19 पर अंकुश लगाने के लिए शुरू किया गया मिशन.
Q. 47 – EESL का मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. – अरुण कुमार मिश्रा.
Q. 48- फिक्की के द्वारा भारत की GDP विकास दर कितना रहने का अनुमान किया है ?
Ans. – 9.1 प्रतिशत.
Q. 49 – डल झील पर तैरता हुआ ATM किस बैंक ने शुरू किया है ?
Ans. – SBI ( State Bank Of India ).
Q. 50 – टोक्यो पैरालंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल में सिंहराज अधाना ने कौन सा पदक जीता है ?
Ans. – कांस्य.
GK Current Affairs in hindi Question For All Exams. GK Question In hindi.
Q. 51 – AIIA में न्यूट्री गार्डेन का उदघाटन किसने किया है ?
Ans. – स्मृति इरानी.
Q. 52 – दक्षिण अफ्रीका के किस क्रिकेटर ने हाल ही में सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है ?
Ans. – डेल स्टेन.
Q. 53 – उरल के पहाड़ किस देश में स्थित है ?
Ans. – रूस.
Q. 54 – जरकान मिसाइल किस देश का मिसाइल है जिसका अभी जल्द ही सफलता पूर्वक प्रक्षेपण किया है ?
Ans. – रूस.
Q. 55 – एप्पल और गूगल के भुगतान एप्प पर किस देश ने प्रतिबन्ध लगाया है ?
Ans. – दक्षिण कोरिया.
Q. 56 – इन्डियन बैंक के नए MD & CEO किसे न्युक्त किया गया है ?
Ans. – शांति लाल जैन.
Q. 57 – टोक्यों पैरालंपिक के भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता है ?
Ans. – सुमित अंतिल.
Q. 58 – फाइजर के टीके से पहली मृत्यु की सूचना किस देश ने दी है ?
Ans. – न्यूजीलैंड.
Q. 59 – प्रो कबड्डी लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी का क्या नाम है ?
Ans. – प्रदीप नरवाल.
Top 75+ GK Current Affairs in hindi Question For All Exams.
Q. 60 – काकोरी काण्ड का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ?
Ans. – काकोरी ट्रेन एक्शन. ( उत्तर-प्रदेश ).
Q. 61 – इन्टरनेट गवर्नेस फोरम 2021 की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है ?
Ans. – भारत.
Q. 62 – इंटीरियर ब्रांड होमलोंन के पहले ब्रांड एम्बेसडर कौन नियुक्त किये गए है ?
Ans. – महेंद्र सिंह धोनी.
Q. 63 – भारत और UAE ( यूनाइटेड अरब अमीरात ) के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास कहाँ हुआ है और उसका क्या नाम है ?
Ans. – ” जायेद तलवार 2021 ” आबू धाबी के तट पर ( 7 अगस्त 2021 को ).
Q. 64 – ” The Year That Was Not – The Diary Of 14 Year Gold ” नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
Ans. – ब्रिशा मित्तल.
Q. 65 – “मेरा काम मेरा मान” योजना को किस राज्य सरकार ने मान्यता दी है ?
Ans. – पंजाब.
Q. 66 – ओ चंद्रशेखरन कौन थे जिनका हाल ही में निधन हुआ है ?
Ans. – फुटबालर थे.
Q. 67 – “Address Book : A Publishing Memoir in the time of COVID” किसने लिखी है ?
Ans. – रितु मेनन.
Q. 68 – NCL का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. – भोला सिंह.
Q. 69 – किस देश ने मोरक्को के साथ राजनायिक सम्बन्ध तोड़ा है ?
Ans. – अल्जीरिया.
Q. 70 – 20 सदी के सबसे बड़े दानदाता ( परोपकारी ) व्यक्ति कौन है ?
Ans. – जमशेदजी नसरवानजी टाटा ( 102 अरब डालर दान किया है ).
Q. 71 – उत्तर-प्रदेश सरकार ने नोयडा में स्थित शूटिंग रेंज का नाम किसके नाम पर रखा है ?
Ans. – चन्द्रो तोमर.
Top 75+ GK Current Affairs in hindi Question
Q. 72 – किस बैंक ने ” पे योर कान्टेक्ट ” सेवा शुरू की है ?
Ans. – कोटक महिंद्रा बैंक.
Q. 73 – ICC World Test Championship किस देश ने किसको हराकर जीती.
Ans. – न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर.
Q. 74 – बेनिग्नो एक्विनो का हाल ही में निधन हुआ है वो किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे ?
Ans. – फिलिपिन्स.
Q. 75 – ‘विल’ नामक आत्मकथा किस की है ?
Ans. – विल स्मिथ.
Q. 76 – IFFCO ने किस देश में नैनो यूरिया संयंत्र स्थापित करने का निर्णय किया है ?
Ans. – अर्जेंटीना में.
तो दोस्तों कैसी लगी आपको ये World GK Question. की जानकारी हमें नीचे कमेन्ट करके जरुर बताये अगर कही कोई गलती हुई हो तो वो भी बताये हम उसे जल्द ही सही करने का प्रयास करेंगे.
Pingback: Current Affairs Top 50+ in hindi. - हिंदी लेख
Pingback: Top Science Gk Quiz : Hindi & English Important for All Exams. हिंदी लेख GK/Current Affairs. -