Top science gk quiz.

Top Science Gk Quiz : Hindi & English Important for All Exams.

Top Science Gk Quiz in Hindi & English Important for UPSI, LEKHPAL, UPSC, UPSSSC, BANK, RAILWAY, GD and other Exams.

Top Science Gk Quiz

Questions. Answer.
वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिम्ब किस लेंस में बनता है.In which lens is the virtual image of a real object formed? सभी लेंस में.
डाइआप्टर किस लेंस की क्षमता होती है, जिसकी फोकस दूरी होती है. Diopter is the power of which lens, which has a focal length. 1 मीटर होती है.
निकट दृष्टि दोष को दूर करने के लिए किस लेंस का उपयोग किया जाता है. Which lens is used to correct myopia. अवतल लेंस.
प्रकाश के किस रंग के लिए तरंग अधिकतम होता है. For which color of light is the wave maximum? लाल Red
घायल स्थान से रक्त स्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर रोकने का काम कौन करता है. Who does the work of stopping the bleeding path from the injured place by making a blood clot? प्लेटलेट्स.
मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति और संतुलन का अनुरक्षण करता है. Which part of the brain maintains the position and balance of the body? अनुमस्तिष्क Cerebellar
पुष्प का कौन सा भाग परागकण बनाता है. Which part of the flower makes up the pollen grain? पुंकेसर Stamens
खड़िया का रासायनिक सूत्र क्या है. What is the chemical formula of chalk. CaCO3
डायनेमो यांत्रिक उर्जा को किस उर्जा में परिवर्तित करता है. What energy does a dynamo convert to mechanical energy? ध्वनि उर्जा में.
चेहरा देखने के लिए किस दर्पण का उपयोग किया जाता है. Which mirror is used to see the face? अवतल दर्पण. Concave mirror.
दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को क्या कहते है. What is the empty space between two nerve cells called? सिनेप्स. Synapse

Most popular Gk Science Quiz

Questions. Answer.
जिब्रेलिन क्या है. What is Gibberellin? हार्मोन.
एल्कीन श्रेणी के सदस्यों का सामान्य सूत्र क्या होता है. What is the general formula of the members of alkene series? Cn H2n.
उर्जा का S.I. मात्रक क्या होता है. Energy’s S.I. What is the unit. जूल.
विधुत धारा को उत्पन्न करने की युक्ति को कहते है. The device for generating electric current is called. जनित्र. Generator
आहारनाल का सबसे लम्बा भाग कौन सा है. Which is the longest part of the alimentary canal? छोटी आंत Small Intestine
क्लोरोफिल वर्णक रंग कौन सा है. What is the pigment color of chlorophyll? हरा Green.
क्लोरोमिथेन का सूत्र क्या होता है. What is the formula of chloromethane. CH3CL.
विधुत बल्ब में फिलामेंट तार किसका बना हुआ होता है. What is the filament wire made of in an electric bulb? अल्म्युनियम का.
शक्ति का S.I. मात्रक क्या होता है. Power of S.I. What is the unit. वाट.
ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र क्या होता है. What is the chemical formula of glucose? C6H12O6
फुलेरिन किसका अपरूप है. What is fullerene? कार्बन का.
मैग्नीशियम पाया जाता है. Magnesium is found. क्लोरोफिल मे.
भोजन का पचना कौन सी अभिक्रिया है. Which reaction is the digestion of food? उपचयन.
विटामिन A का रासायनिक नाम क्या है. What is the chemical name of Vitamin A?  रेटिनाल.
पृथ्वी पर उर्जा का मुख्य श्रोत कौन सा है. What is the main source of energy on earth? सूर्य SUN.
विभवान्तर का S.I. मात्रक क्या है. S.I of potential difference What is a unit. वोल्ट.
वायुमंडल में CO2 गैस की उपस्थित कितनी है. How much CO2 gas is present in the atmosphere? 0.01 %
NaOH किसका रासायनिक सूत्र है. What is the chemical formula of NaOH? क्षार का

Top Gk Science Quiz

Questions. Answer.
हमारे द्वारा छोड़ी हुई सांस में कार्बन-डाईआक्साइड की मात्रा कितनी होती है. What is the amount of carbon-dioxide in the breath we exhale? 4 प्रतिशत.
मनुष्य एक मिनट में कितनी बार साँस लेता है. How many times does a human breathe in a minute? 16-18 बार 
मनुष्य के सांस से बाहर निकली वायु में आक्सीजन की मात्रा कितनी होती है. What is the amount of oxygen in the air that comes out of human breath. 16%
श्वसन की क्रिया संपन्न होती है. Respiration is done. माइटोकान्द्रिया में.
मनुष्यों में मेरुदंड की कितनी जोड़ी तंत्रिका होती है. How many pairs of spinal nerves are there in humans? 31 जोड़ी.
मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका कौन सी है. Which is the largest cell of the human body? तंत्रिका कोशिका Nerve cell.
सेरेब्रम किससे सम्बंधित है. What is the cerebrum related to? दिमाग Brain.
दिमाग के किस भाग में भूख लगने व भोजन से तृप्ति की अनुभूति करने का केंद्र स्थित होता है.

In which part of the brain is the center of feeling hungry and feeling satisfied with food located?

हाईपोथैलेमस.
पिता का रक्त वर्ग A है और माता का O तो फिर उनसे उत्पन्न पुत्र का कौन सा रक्त वर्ग होगा.The blood group of the father is A and that of the mother is O, then what will be the blood group of the son born from them. O वर्ग 
लाल रक्त कोशिकाओ का जीवन काल कितना होता है. What is the life span of red blood cells? 120 दिन ( लगभग 4 महीने ) 120 days (about 4 months)
लाल रक्त कणिकाएं कहाँ पर उत्पन्न होती है. Where do red blood cells originate? अस्थि मज्जा Bone marrow.

Top 75+ GK Current Affairs in hindi 

1 thought on “Top Science Gk Quiz : Hindi & English Important for All Exams.”

  1. Pingback: हिंदी लेख विभिन्न वस्तुओ के वैज्ञानिक नाम. Scientific names of different things GK/Current Affairs. -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *