Valentine Day ?
वैलेंटाइन डे आखिर क्यों मनाया जाता है आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे की आखिर ये वैलेंटाइन किस चिड़ियाँ का नाम है, और इसको क्यों मनाया जाता है. पुरे 1 हफ्ते तक चलने वाले इस प्रेमी जोड़े के त्यौहार को किस तरह माने जाता है, वैलेंटाइन वीक क्या होता है, इसके पीछे ऐसा क्या रहस्य है जिससे ये स्पेशल दिन पुरे विश्व में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. तो चलिए शुरू करते है.
Valentines Day ( वैलेंटाइन डे ) क्यों मनाया जाता है ?
यह कोई त्यौहार नहीं है न ही इसका कोई सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यता है, यह पश्चिमी सभ्यता में हुए एक घटना के कारण इतना प्रसिद्ध हो गया की इसे पूरे संसार में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाने लगा. हूँ कुछ यूँ था की रोम का एक शासक था जिसका नाम Claudias था जो अपनी एक बहुत ही शक्तिशाली और विशाल सेना बनाना चाहता था, लेकिन उसने जब देखा की रोम के निवासी जिनकी शादी हो गयी थी वो अपने घर-गृहस्थी में व्यस्त रहते है और उनका सेना में जाने का कोई इरादा नहीं था.
इसलिए उस शासक ने एक अजीबो-गरीब फरमान सुना दिया उसने पुरे रोम में किसी भी व्यक्ति को शादी न करने की और न करवाने की घोषणा करवा दी, और इस आगया का उलंघन करने वाले को सजाये मौत का फरमान सुना दिया, राजा के इस फरमान से पूरे रोमवासी बहुत ही गुस्सा हुए लेकिन किसने उस राजा के खिलाफ कुछ नही बोला.
वही पर एक पादरी था जिसका नाम वैलेंटाइन था वो इस फैसले से काफी नाराज था उसने एक दिन चुपके से एक प्रेमी जोड़े की शादी चोरी-छिपे करवा दी, ये बात जब राजा को पता चली तो उसने उस पादरी को पकड़कर जेल में बंद कर दिया और उसे सजाये मौत दे दी, उस व्यक्ति ने जेल से अपने चाहने वालों के लिए पत्र लिखता रहा और लोगों को इसका विरोध करने के लिए बोलता रहा, जिस दिन उसे फांसी की सजा हुई उस दिन तारीख थी 14 फरवरी, बस तभी से उन्ही के याद में यह एक प्यार के त्यौहार के रूप में मनाया जाने लगा.
Valentine Day Week ( वैलेंटाइन डे वीक ) क्या है ?
प्रेम का यह पर्व सिर्फ 14 को ही नहीं मनाया जाता है इसकी तैयारी 1 हफ्ता पहले यानी की 7 फरवरी से शुरू हो जाती है, इन आठ दिन के उत्सव के हर दिन को अलग-अलग नाम से जाना जाता है, आइये जानते है वैलेंटाइन डे वीक क्या है.
Which day Valentine week
7 फरवरी | रोज डे | इस दिन प्रेमी जोड़ा एक दुसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते है |
8 फरवरी | प्रपोज डे | जो भी जिसे प्यार करता है उससे अपने प्यार का इजहार करता है, अपने – अपने तरीके से |
9 फरवरी | चाकलेट डे | प्रेमी जोड़े अपने – अपने प्रेमी को भर-भर के चाकलेट देते है और सोचते है की इसी की तरह उनके जिंदगी में भी प्यार भरा रहे |
10 फरवरी | टेडी डे | इस रोज सभी प्रेमी – प्रेमिका एक दुसरे को गिफ्ट देते है और इन गिफ्ट में अधिकतर टेडी बियर होता है. |
11 फरवरी | प्रामिस डे | एक-दुसरे के साथ इमानदार रहने का वादा करते है और जीवन भर साथ रहने की कसम खाते है. |
12 फरवरी | किस डे | इसी दिन को सभी युगल जोड़ी एक-दुसरे के साथ बिताते है और एक दुसरे को और अच्छे से जानने की कोशिश करते है. |
13 फरवरी | हग डे | सभी प्रेमी-प्रेमिकाएं एक दुसरे को प्यार से गले लगाते है और एक दुसरे को ऐसे ही जीवन भर साथ देने का निश्चय करते है. |
14 फरवरी | वैलेंटाइन डे | इस दिन को सभी प्रेमी जोड़े एक दुसरे के साथ पूरा दिन गुजारते है और जीवन भर साथ रहने का वादा करते है, और कभी न बिछड़ने का वादा करते है. |
वैसे अगर प्यार की बात की जाय तो प्यार करने का कोई दिन और समय निश्चित नहीं रहता है, प्यार हमेशा इस दुनिया में बरकार रहा है और दुनिया का ये इकलौता ऐसा चीज है जिसे हर मनुष्य को जीवन में एक बार जरुर होता है, आज के समय में प्यार भी ऑनलाइन हो गया है. प्यार एक ऐसा एहसास है जिसे सिर्फ और सिर्फ महसूस किया जा सकता है, इसी किसी भी शब्द में पिरोना आसान नहीं है, प्यार एक ऐसा खूबसूरत एहसास है जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है.
Valentine Day Quotes ?
जो धरती से अम्बर जोड़े ,उसका नाम मोहब्बत है
जो शीशे से पत्थर तोड़े ,उसका नाम मोहब्बत है
कतरा कतरा सागर तक तो ,जाती है हर उम्र मगर
बहता दरिया वापस मोड़े, उसका नाम मोहब्बत है
पनाहों में जो आया हो, तो उस पर वार क्या करना?
जो दिल हारा हुआ हो, उस पे फिर अधिकार क्या करना?
मुहब्बत का मज़ा तो डूबने की कशमकश में हैं,
जो हो मालूम गहराई, तो दरिया पार क्या करना
बहुत बिखरा बहुत टूटा थपेड़े सह नहीं पाया
हवाओं के इशारों पर मगर मैं बह नहीं पाया
अधूरा अनसुना ही रह गया यूं प्यार का किस्सा
कभी तुम सुन नहीं पायी, कभी मैं कह नहीं पाया