वैज्ञानिक नाम, scientific names.

विभिन्न वस्तुओ के वैज्ञानिक नाम. Scientific names of different things

विभिन्न वस्तुओ के वैज्ञानिक नाम. Scientific names of different things.

हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका जैसा आप सभी जानते है की जीवविज्ञान में सभी जीव-जन्तुओ, फल-फूल, मनुष्य इत्यादि चीजों का वैज्ञानिक नाम बनाया गया है, जिससे उनके प्राजातियों के बारे में जानकारी रहें और उन्हें समझना आसान रहें, तो आइये आज हम आपको विभिन्न वस्तुओं के वैज्ञानिक नाम Scientific names  के बारे में बताएँगे.

कार्ल लिनियश नाम के वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम इसका प्रयोग किया और इसकी भाषा लैटिन रखी, क्योंकि की ये बहुत ही पुरानी भाषा है, हालांकि विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है, लेकिन छोडिये हम क्या करें. उन्होंने इसकी भाषा लैटिन रखी जिसकी वजह से इन सबके नाम बहुत ही आड़े-टेढ़े हो गए है. तो चलिए जानते है कुछ विभिन्न वस्तुओं के विज्ञानी नामो के बारें में.

जंतुओं के नाम 

जंतुओं के वैज्ञानिक नाम.

मनुष्य होमो सैपियंस
बिल्ली फेलिस डोमेस्टिका
कुत्ता कैनिस फैमिलियर्स
गाय बॉस इंडिकस
मेढक राना टिग्रिना
चूहा रट्टूस
भैँस बुबालस बुबालिस
बकरी केप्टा हिटमस
शेर पैँथरा लियो
चीता पैँथरा पार्डुस
भेँड़ ओवीज अराइज
लंगूर होमिनोडिया
लोमडी कैनीडे
खरगोश ऑरिक्टोलेगस कुनिकुलस
ऊँट कैमेलस डोमेडेरियस
गधा इक्विस असिनस
डॉल्फिन प्लैटिनिस्ट गैंगेटिका

फलों के नाम 

फलों के वैज्ञानिक नाम 

आम मैग्नीफेरा इंडिका
संतरा साइट्रस सीनेन्सिस
अंगुर विटियस
सेब मेलस प्यूमिया/डोमेस्टिका
नारियल कोको न्यूसीफेरा
अनानास आननास कॉमोजस
पपीता कैरीका पपीता
नाशपाती पाइरस क्यूमिनिस
केला म्यूजा पेराडिसिएका
इमली तामार इंडस इंडिका
लीची लीची चिन्नीसिस
खीरा कुसुमिस सैटिवस
बेर ज़िज़ीफस मौरीतियाना
जामुन शायजियम क्यूमिनी

 

फलों और सब्जियों के नाम संस्कृत में ?

सब्जियों के नाम 

सब्जियों के वैज्ञानिक नाम 

टमाटर लाइकोप्रेसिकन एस्कुलेँटम
बैगन एकोनिटियम हेटरोफिलम
पालक स्पिनिया ओलेरसाइए
फूलगोभी ब्रासिका औलिरेशिया
गाजर डाकस कैरोटा
मूली रेफेनस सैटाइविस
पालक स्पाईनेसिया ओलेरेसिया.
मेथी टाईगोनेला फोइनमग्रिकम
बथुवा चिनोपोडियम एल्बम.
आलू सोलेनम करौटा.
शलजम ब्रेसिका रापा
शकरकंद आईपोमिया बटाटास

अनाजों के नाम 

अनाजों के वैज्ञानिक नाम

धान औरिजया सैटिवाट
गेहूँ ट्रिक्टिकम एस्टिवियम
कपास गैसीपीयम
सरसोँ ब्रेसिका कम्पेस्टरीज
गन्ना सुगरेन्स औफिसीनेरम
मक्का जिया मेज
कॉफी कॉफिया अरेबिका
मुंगफली एरैकिस हाइजोपिया
बादाम प्रुनस अरमेनिका
एलोविरा एलोविरा
तुलसी ऑक्सीमेन्ट टेन्यूफ़्लोरम
अफीम पपवर सोम्निफेरुम

मसालों के नाम 

मसालों के वैज्ञानिक नाम 

लहसून एलियम सेराइवन
धनिया कोरियेंडम सटिवुम
आंवला फ़िलेन्थस इम्ब्लिका
नीबू साइट्रस लिंबोन
हल्दी कुरकुमा लोँगा
सौफ फ़ीनिकुलम वल्गेरे
केसर क्रोकस सैटिवियस
लालमिर्च कैप्सियम एनुअम
कालीमिर्च पाइपर नाइग्रम
अदरक जिंजिबर आफिसिनेल
गूगल कोमिफोरा वाईटाई.

हेलो दोस्तों तो कैसी लगी आप सबको विभिन्न वस्तुवों के वैज्ञानिक नाम Scientific names के बारें में जानकारी हमें नीचे कमेन्ट करके जरुर बताये, अगर इसमें कुछ कमियां हो तो वो भी आप हमारे मेल id [email protected] पर मेल करके बता सकते है.

top Science GK Quiz in hindi.

2 thoughts on “विभिन्न वस्तुओ के वैज्ञानिक नाम. Scientific names of different things”

  1. Pingback: दीपावली(दिवाली) का त्यौहार क्यों मनाया जाता है. दीपावली/दिवाली कब है -

  2. Pingback: PM KISAN 14वीं किश्त कब आएगी - हिंदी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *